राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में ब्राह्मण महासभा का दीपावली स्नेह मिलन, समारोह में वरिष्ठजनों का किया सम्मान - kota news

कोटा में राजस्थान ब्राह्मण महासभा की ओर से 11वां अन्नकूट महोत्सव और दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया. इस अन्नकूट प्रसादी कार्यक्रम में हाड़ोती के चारों जिले कोटा, बारां, बूंदी और झालावाड़ के ब्राह्मण समाज के लोगों ने भाग लिया. वहीं कार्यक्रम में 75 वर्ष से ज्यादा उम्र के वृद्धजनों और समाज के प्रबुद्ध जनों को भी सम्मानित किया गया.

ह्मण समाज अन्नकूट कोटा, Brahmin Mahasabha in Kota, Annakoot Festival of Brahmin Mahasabha

By

Published : Nov 3, 2019, 8:37 AM IST

कोटा.राजस्थान ब्राह्मण महासभा की ओर से हर साल की तरह इस साल भी मां मंगलेश्वरी मठ रंगबाड़ी रोड पर 11वां अन्नकूट महोत्सव और दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया. अन्नकूट प्रसादी कार्यक्रम में हाड़ौती के चारों जिले कोटा, बारां, बूंदी व झालावाड़ के ब्राह्मण समाज के लोगों ने भाग लिया.

कोटा में ब्राह्मण महासभा का दीपावली स्नेह मिलन व अन्नकूट महोत्सव

कार्यक्रम में वरिष्ठजन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेम नारायण गालव ने कहा कि हमें इस विषय पर चिंतन करना पड़ेगा कि हम इस तरह के मंच से समाज को आगे बढ़ने का उद्घोष करते हैं. लेकिन सामाजिक दृष्टि से हम कहां थे और कहां पर हमें होना चाहिए था, इसे लेकर भी मंथन करना होगा. हमें हमारी कथनी और करनी में अंतर को समाप्त करना होगा. यह जब तक समाप्त नहीं हो जाती है, तब तक हमारा समाज के कार्यक्रमों में जोर-शोर से भाषण करने का कोई अर्थ नहीं है.

ये पढ़ेंः 4 साल से सउदी अरब में फंसा राजस्थान का शख्स, सोशल मीडिया के जरिए PM से लगाई मदद की गुहार

अन्नकूट कार्यक्रम में करीब 25 हजार लोगों के लिए बैठने और प्रसादी की व्यवस्था की गई. राजस्थान ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में 75 वर्ष से ज्यादा उम्र के वृद्धजनों और समाज के प्रबुद्ध जनों को भी सम्मानित किया गया. इसके साथ ही वृंदावन के कलाकारों में मयूर लोक नृत्य और गायक अनुराग मित्तल ने भजनों की प्रस्तुति दी.

ये पढ़ेंः खबर का असरः सांगोद नगर पालिका प्रशासन ने करवाई स्टेडियम की सफाई

कार्यक्रम में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, पूर्व विधायक ममता शर्मा, कांग्रेस नेता राखी गौतम, भाजपा नेता कुंज बिहारी गौतम, पूर्व महापौर सुमन श्रृंगी सहित बड़ी संख्या में हाड़ौती के ब्राह्मण समाज के नेता और लोग पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details