कोटा.राजस्थान ब्राह्मण महासभा की ओर से हर साल की तरह इस साल भी मां मंगलेश्वरी मठ रंगबाड़ी रोड पर 11वां अन्नकूट महोत्सव और दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया. अन्नकूट प्रसादी कार्यक्रम में हाड़ौती के चारों जिले कोटा, बारां, बूंदी व झालावाड़ के ब्राह्मण समाज के लोगों ने भाग लिया.
कार्यक्रम में वरिष्ठजन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेम नारायण गालव ने कहा कि हमें इस विषय पर चिंतन करना पड़ेगा कि हम इस तरह के मंच से समाज को आगे बढ़ने का उद्घोष करते हैं. लेकिन सामाजिक दृष्टि से हम कहां थे और कहां पर हमें होना चाहिए था, इसे लेकर भी मंथन करना होगा. हमें हमारी कथनी और करनी में अंतर को समाप्त करना होगा. यह जब तक समाप्त नहीं हो जाती है, तब तक हमारा समाज के कार्यक्रमों में जोर-शोर से भाषण करने का कोई अर्थ नहीं है.
ये पढ़ेंः 4 साल से सउदी अरब में फंसा राजस्थान का शख्स, सोशल मीडिया के जरिए PM से लगाई मदद की गुहार