कोटा.सिविल सेवा परीक्षा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला के सफल होने पर नई पहल संस्था की ओर से गुरुवार को वार्ड 60 स्थित आदर्श नगर मराठा बस्ती में 11 नवजन्मी बेटियों का आरती कर कन्या पूजन किया गया. माताओं को चुनरी ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र दिया गया. साथ ही कन्याओं के लिए खिलौने, कपड़े आदि वितरित किए. इस दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ मिठाइयां बांटी गई.
इस दौरान अंजलि बिरला ने कहा कि हमारी संस्कृति प्रारंभ से ही हमें बेटियों का आदर सम्मान करना सिखाती है. इस तरह के आयोजन से समाज को नई दिशा मिलेगी. साथ ही बेटियों के प्रति लोगों की सोच में बदलाव भी आएगा. उन्होंने माताओं से अपील करते हुए कहा कि वे इन सभी बेटियों को अधिक से अधिक दुलार दें और हर हाल में बेहतर शिक्षा दिलाएं. बेटियों को बराबरी का अधिकार मिलेगा तो वे भी बेटों की तरह ही परिवार का नाम रोशन करेगी.