राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: IAS परीक्षा में सफल होने पर अंजलि बिरला ने किया 11 नवजन्मी कन्याओं का पूजन - Anjali Birla daughter of om birla

कोटा में लोकसभा अध्यक्ष की बेटी अंजलि बिरला को सिविल सेवा में सफलता मिलने पर नई पहल संस्थान की ओर से 11 नवजात कन्याओं का पूजन किया गया. इस दौरान अंजलि बिरला ने कहा कि हमारी संस्कृति प्रारंभ से ही हमें बेटियों का आदर सम्मान करना सिखाती है.

Anjali Birla daughter of om birla,  worshiped 11 newly born girls
अंजलि बिरला ने किया 11 नवजन्मी कन्याओं का पूजन

By

Published : Jan 29, 2021, 3:33 AM IST

कोटा.सिविल सेवा परीक्षा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला के सफल होने पर नई पहल संस्था की ओर से गुरुवार को वार्ड 60 स्थित आदर्श नगर मराठा बस्ती में 11 नवजन्मी बेटियों का आरती कर कन्या पूजन किया गया. माताओं को चुनरी ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र दिया गया. साथ ही कन्याओं के लिए खिलौने, कपड़े आदि वितरित किए. इस दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ मिठाइयां बांटी गई.

इस दौरान अंजलि बिरला ने कहा कि हमारी संस्कृति प्रारंभ से ही हमें बेटियों का आदर सम्मान करना सिखाती है. इस तरह के आयोजन से समाज को नई दिशा मिलेगी. साथ ही बेटियों के प्रति लोगों की सोच में बदलाव भी आएगा. उन्होंने माताओं से अपील करते हुए कहा कि वे इन सभी बेटियों को अधिक से अधिक दुलार दें और हर हाल में बेहतर शिक्षा दिलाएं. बेटियों को बराबरी का अधिकार मिलेगा तो वे भी बेटों की तरह ही परिवार का नाम रोशन करेगी.

पढ़ें-लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की छोटी बेटी का सिविल सर्विस में चयन, पहले ही प्रयास में सफल

बता दें कि अंजलि बिरला ने कोटा के निजी स्कूल से आर्टस में 12वीं पास की और दिल्ली के रामजस काॅलज से पाॅलिटिकल साइंस (आनर्स) की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने एक साल दिल्ली में रहकर ही यूपीएससी की तैयारी की. पहले ही प्रयास में सफलता मिलने का श्रेय अंजलि ने अपनी बड़ी बहन आकांक्षा बिरला को दिया. अंजलि का कहना है कि तैयारी के दौरान उनकी बड़ी बहन ने उसको मोटिवेट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details