कोटा.जिले के उद्योग नगर थाना इलाके में एक महिला ने अपने पति से झगड़ने के बाद फांसी के फंदे पर झूल गई. बता दें कि प्रेम नगर निवासी विवाहिता के पति प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार रात को पत्नी ऊषा बाई के बीच टीवी की आवाज को कम करने की बात को लेकर झगड़ा हो गया था.
टीवी की आवाज कम करने को लेकर हुआ झगड़ा, नाराज पत्नी ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
कोटा में जहां पूरा शहर दीपावली के त्योहार पर खुशियां मना रहा था. वहीं प्रेमनगर में एक विवाहिता ने सोमवार रात को पति से कहासुनी होने पर कमरे में पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिससे परिवार की खुशियां मातम में बदल गई.
पढ़ेंःआए और कहा- पुराना मुकदमा वापस ले लो, बात नहीं बनी तो कर लिए मारपीट, 2 घायल
वह झल्लाकर अपने कमरे में चली गई और में खाना खाने बैठ गया. प्रकाश ने जब पानी पीने के लिए कमरे में गया तो देखा कि पत्नी उषा पंखे से झूलती नजर आई. जिसके बाद प्रकाश ने पत्नी ऊषा को पंखे से उतार कर तुरन्त मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचा, जंहा डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस को सूचना मिलने के बाद उद्योग नगर थाना पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे ले कर मोर्चरी में रखवाया. मृतका का पति पेशे से ट्रक चालक है और उसके दो बेटे हैं.