कोटा. अनंतपुरा स्थित क्रेशर और बरड़ा बस्ती के लोगों और भारतीय जनता पार्टी ने नए बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर बुधवार को इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के ऑफिस पर प्रदर्शन किया. जहां बिजली कंपनी के प्रतिनिधियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत भी नहीं की. इससे आक्रोशित महिलाओं और प्रदर्शनकारियों ने कार्मिकों और अफसरों को ऑफिस में बंद कर ताला लगा दिया.
बिजली कंपनी के अधिकारी करीब 2 घंटे तक ऑफिस में बंद रहे. उन्होंने यह सूचना जब उच्चाधिकारियों को दी तब पुलिस भी मौके पर पहुंची और आपसी समझाइश का दौर शुरू हुआ. मामला कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड की ओर से बरड़ा और क्रेशर बस्ती में नए बिजली के कनेक्शन जारी नहीं करना, साथ ही वोल्टेज भी कम आने की शिकायत का है.
पढ़ें.RPVT का परीक्षा परिणाम घोषित, बीकानेर के युवेन्द्र सिंह मोहिल रहे प्रथम स्थान पर
इसके अलावा लोगों के बिजली उपकरण नहीं चल पाते हैं और घंटों तक बिजली सप्लाई को इस एरिया में बंद कर देने की शिकायत थी. इसको लेकर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं बिजली कंपनी के दफ्तर पहुंच गई. जहां पर भाजपा के जिला महामंत्री जगदीश जिंदल सहित अन्य कार्यकर्ता भी पहुंचे. महिलाओं का प्रदर्शन घंटों तक जारी रहा इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की.