राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में मंत्री शांति धारीवाल के घर का घेराव करने पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकर्ता - विरोध

कोटा में 15 दिन से विरोध कर रहीं आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ के सदस्यों ने मंत्री शांति धारीवाल के घर की ओर कूच कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हडकंप मच गया.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रोकते

By

Published : Jul 26, 2019, 6:14 PM IST

कोटा.मानदेय सहित अन्य मांगों के समर्थन में राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ के सदस्यों का विरोध 15वें दिन भी जारी रहा. विरोध में शामिल आक्रोशित महिलाओं ने मंत्री शांति धारीवाल के आवास के घेराव की घोषणा कर दी. जिससे प्रशासनिक अधिकारिओं की हाथ पैर फूल गए.

कोटा में मंत्री शांति धारीवाल के घर का घेराव करने पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

कलेक्ट्रेट से जैसे ही महिलाओं ने मंत्री शांति धारीवाल के घर की ओर कूच किया और पुलिस को इसकी जानकारी मिली. पुलिस तुरंत मंत्री धारीवाल के घर के बाहर पहुंचे और इन महिलाओं को पहले ही रोक लिया. आनन-फानन में अचानक नयापुरा थाना पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और मंत्री शांति धारीवाल के घर से चंद कदमों की दूरी पर इन महिलाओं को रोक दिया. काफी देर तक कि इन महिलाओं की पुलिस से बहस चली और वह पुलिस से मंत्री के घर का घेराव करने की बात कहती रही. आखिर बाद में 5 महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल को मंत्री शांति धारीवाल के घर पर ले जाया गया. पहले तो उन्हें घर के बाहर बैठा दिया.

यह भी पढ़े: ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी ने भेजे नकली प्रोडक्टस, सीईओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बाद में घर के बाहर ही पुलिस ने इनके एक प्रतिनिधिमंडल को मंत्री शांति धारीवाल की बहू एकता धारीवाल से मिलवाया. राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष शाहिदा खान का कहना है कि एकता धारीवाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि मंत्री जब कोटा आएंगे तो उन्हें मिलवा दिया जाएगा. जाहिदा खान ने कहा कि जब तक मंत्री आएंगे तब तक बजट सत्र पूरा हो जाएगा. ऐसे में उनकी मांग अधूरी ही रह जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details