कोटा. शिक्षा नगरी कोटा देशभर में मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए जानी जाती है. यहां आने वाले लाखों विद्यार्थियों में हजारों सफल होते हैं और बड़े इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश (Admission in engineering and medical colleges) पाते हैं. कोटा में एक इंस्टीट्यूट ने कमजोर आर्थिक स्थिति वाले विद्यार्थियों को रियायती दर पर पढ़ाने का निर्णय लिया है.
करीब 500 से 600 विद्यार्थियों को पढ़ाने का यह निर्णय निजी कोचिंग न्यूक्लियस ने लिया है. जिसके तहत 50 हजार रुपए मासिक से कम सैलरी पाने वाले माता-पिता के बच्चों को उनकी मासिक आय का 10 फ़ीसदी शुल्क पर ही पढ़ाया (discounted studies in kota) जाएगा. यानी कि माता-पिता की मासिक इनकम 30 हजार है तो बच्चा सिर्फ 3 हजार रुपये में कोचिंग में पढ़ सकता है.
इसके साथ ही विद्यार्थियों को उनके कोर्स से संबंधित स्टडी मैटेरियल भी सॉफ्ट कॉपी में उपलब्ध करवाया जाएगा. इस कोचिंग संस्थान के निदेशक अमरनाथ आनंद ने बताया कि वह विद्यार्थियों के लिए उत्थान नाम से एक पहल लेकर आए हैं. जिसके तहत मिडिल क्लास और निम्न वर्ग के बच्चों को भी वह कोटा की महंगी कोचिंग उपलब्ध करवाएंगे. जहां पर कोचिंग संस्थान में करीब डेढ़ लाख फीस जमा करानी होती है, उसकी जगह इन विद्यार्थियों को कुछ हजारों में ही कोचिंग देंगे. इसके लिए विद्यार्थियों को संस्थान की वेबसाइट पर ही संपर्क करना होगा. इसके अलावा फोन व सोशल मीडिया से भी संपर्क कर सकते हैं.