कोटा. शहर में बढ़ती अपराधिक गतिविधियों के चलते शहर पुलिस ने नाकाबंदी की हुई है. जिसके तहत संदिग्ध आरोपियों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. इसके चलते गुरुवार देर रात को महावीर नगर थाना पुलिस के एक आरोपी हाथ लगा, जो कि किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला था.
पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास देसी पिस्टल में जिंदा कारतूस भी मिले जिनको पुलिस ने जब्त किया और आरोपी को गिरफ्तार किया जिसको शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. महावीर नगर थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार रात गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि सिंघाड़ा पार्क के पास अवनी रोजड़ी निवासी हिमांशु उर्फ गाडर एक देसी पिस्टल सहित जिंदा कारतूस लेकर खड़ा था जो किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था.