कोटा.जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों को लाने और ले जाने के लिए प्राइवेट एंबुलेंस लगाई गई है. जिनके कर्मचारियों का भुगतान नहीं होने से मंगलवार को वे हड़ताल पर चले गए. जिससे कोरोना संक्रमितों को लाने में अस्पताल प्रशासन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बजरंग नगर क्षेत्र की 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला की सोमवार रात मौत हो गई थी. इस पर महिला के शव की अंत्येष्टि करवाने के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने से प्रशासन की चिंताए बढ़ गई. किशोरपुरा मुक्तिधाम में विद्युत शवदाह गृह में मृतका के परिजन पहुंच गए. काफी इंतजार करने के बाद जब अस्पताल प्रशासन से सम्पर्क साधा तो उन्होंने एंबुलेंस के इंतजाम न होने की बात कही. इस दौरान परिजन शव के इंतजार में करीब तीन घंटे तक बैठे रहे.