कोटा. शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में निजी स्कूल के प्रिंसिपल पर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया (Case Registered Under POCSO Act) गया है. यह शिकायत स्कूल में पढ़ने वाली एक 13 वर्षीय बालिका ने की है. जिसमें उसने प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ का आरोप Allegation of Molestation on Private School Principal of Kota) लगाया है. इस मामले में पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है.
मामले के अनुसार उद्योग नगर में एक निजी स्कूल है. आरोप 55 वर्षीय प्रिंसिपल पर लगा है. बालिका छठी में पढ़ती है और उसका कहना है कि 1 महीने पहले प्रिंसिपल ने ऑफिस में बुला उसके साथ छेड़छाड़ और गंदी हरकत (Molestation Allegation In Kota) की. बच्ची के मुताबिक प्रिंसिपल ने पहले भी उसके साथ ऐसा किया है.