कोटा.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की गुरुवार से सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा शुरू होगी. जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली है. परीक्षा केंद्रों के कमरों को सैनिटाइज करने का काम पूरा कर लिया गया है. साथ ही परीक्षा में बच्चों को बिठाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया है.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं और 10वीं की परीक्षा कोरोना संक्रमण के कारण अपने तय समय पर नहीं हो पाई थी. लॉकडाउन खुलने के बाद शिक्षा विभाग ने बाकी के बचे हुए पेपरों को करवाने की अनुमति दे दी है. गुरुवार से होने वाले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पेपरों को लेकर कोटा जिले में पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. परीक्षा केंद्रों के कमरों को सैनिटाइज करवाया गया है और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर बच्चों को बाहर खड़ा करने के लिए गोले बनवाए गए हैं.
यह भी पढ़ें.राशन महाघोटाले में एक और खुलासा, बड़े अधिकारी तक उठा रहे सरकारी राशन...
18 जून से 30 जून को होगी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य विजय ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की शेष बची परीक्षाएं 18 जून से 30 जून के बीच होंगी. सरकार के आदेशानुसार सभी बच्चों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. जिससे संक्रमण का खतरा ना हो. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.