कोटा. नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने देश के सभी मेडिकल संस्थानों को नई दिल्ली में स्थापित किए गए 'कमांड एंड कंट्रोल सेंटर' दिल्ली से सीधे संपर्क में रहने के दिशा निर्देश जारी किए हैं. इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार देश के सभी मेडिकल संस्थानों यानी मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों में लगाए गए कैमरों का सीधा संपर्क कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (एनएमसी) नई दिल्ली से करने को कहा गया (है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इस सर्कुलर में सभी कैमरों का लाइव व मेमोरी फीड एनएमसी के बन रहे कमांड एंड कंट्रोल रूम नई दिल्ली से जोड़ने को कहा गया (CCTV live feed to connect with Control center) है. यह प्रक्रिया राष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल संस्थानों के बेहतर संचालन के लिए की जा रही है. इसके अलावा सभी मेडिकल संस्थानों को आधार इनेबल्ड बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम (एईबीएएस) व हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम भी लागू करने के निर्देश जारी किए गए हैं.शर्मा ने बताया कि नोटिफिकेशन में यह साफ कर दिया गया है कि इन दिशानिर्देशों को इंपॉर्टेंट व अर्जेंट मानते हुए तय समय सीमा में इसकी पालना की जाए.