कोटा.ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन एआईएसएसईई-2021 अब 7 फरवरी रविवार को आयोजित किया जाएगा. इस संबंध में एक नोटिफिकेशन शुक्रवार 4 दिसंबर को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया. एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कोविड-19 के कारण आपात परिस्थितियों के चलते विद्यार्थियों को ओबीसी, एनसीएल, एससी और एसटी सर्टिफिकेट बनवाने और अपलोड करने में बाधाएं आ रही थी. इन बाधाओं को दूर करते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 3- दिसंबर से बढ़ाकर 18 दिसंबर कर दिया है, ताकि विद्यार्थी आवश्यक सर्टिफिकेट बनवाने और अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी कर सके.
विद्यार्थी अब 18 दिसंबर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं एप्लीकेशन फीस रात 11:50 तक डिपॉजिट की जा सकती है. देव शर्मा ने बताया कि नोटिफिकेशन जारी होने से पहले ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा गत 3 दिसंबर को ही समाप्त हो चुकी थी. विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए एजेंसी ने परीक्षा की तारीख को भी 10 जनवरी से आगे बढ़ाकर 7 फरवरी किया है.