कोटा.शहर में जहां शिवरात्रि पर्व पर लोग देवालयों में शिव के दर्शनों को जा रहे हैं. वहीं, आज इस पावन मौके पर शिवपुरा स्तिथ मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर महादेव सेवा समिति की ओर से नि:शुल्क सर्वजातीय विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें ग्यारह जोड़े हमसफर बने. वहीं, मुख्य अतिथि के रूप में आए लोकसभा अध्यक्ष ने वर वधु को आशीर्वाद दिया.
महाशिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार को शिवपुरा स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में महादेव सेवा समिति ने ग्यारह जोड़ो का सर्वजातीय नि:शुल्क कन्या विवाह करवाया गया. जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष रहे.
शिवरात्रि पर 11 जोड़े बने हमसफर इस दौरान मंच से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि ऐसे सम्मेलन होने से समाज मे एक नई दिशा मिलती है. ऐसे व्यक्ति समाज मे अंतिम व्यक्ति के जीवन में उजाला करने का काम कर रहे हैं. इस अवसर पर उन्होंने सभी को सुभकामना दी. उसके बाद उन्होंने वर वधु को आशीर्वाद भी दिया.
पढ़ें-उदयपुर में धूमधाम से मनाया जा रहा है महाशिवरात्रि का पर्व, मंदिरों में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब
आयोजक कर्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वजातीय विवाह सम्मेलन में हाड़ौती से ग्यारह जोड़े आये है और इसमे दूल्हों की निकासी निकालकर तोरण करवाया जाएगा और उसके बाद फेरे करवाकर विदाई दी जाएगी. समिति की ओर से दुल्हनों को दहेज में जरूरत का सामान को समिति की ओर से दिया गया है.