कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार देर रात जारी कर दिया था. इसके साथ ही ऑल इंडिया रैंक भी शुक्रवार देर रात 2:00 बजे जारी की गई थी. जिसमें कोटा के अखिल जैन ऑल इंडिया रैंक 17 लेकर आए हैं.
ईटीवी भारत ने अखिल जैन और उनके पेरेंट्स से बातचीत की. बातचीत के दौरान अखिल ने कहा कि मेरा लक्ष्य एडवांस को क्लियर करना है. जेईई मेन के लिए एनसीईआरटी की टेक्स्ट बुक को रेगुलर तौर पर पढ़ाई की है. हर टेक्स्ट बुक को तीन से चार बार पढ़ा है, जिससे मुझे हर चीज याद हो जाए.
अखिल जैन ने हासिल किया AIR 17 रैंक अखिल से जब लॉकडाउन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा पहले तो हमने सोचा था कि टाइम पढ़ने को मिलेगा, लेकिन बीच में एग्जाम की डेट आगे पीछे होने पर परेशानी हुई. इसलिए अपने टीचर से बात की. टीचर ने समझाया कि इस लॉकडाउन को अवसर में बदलो और जो भी कमजोरियां हैं, उनको दूर करो. जिसके बाद मैंने किसी स्ट्रेटजी के तहत काम किया.
अखिल की मां नीतिका का कहना है कि मेरी जिम्मेदारी उसको टाइम टू टाइम खाना और उसकी जरूरतों को पूरा करना था. उसे मोटिवेट भी करती थी. बाकी पूरी मेहनत वह करता है. फैकल्टी ने भी काफी मदद की है. लगातार मेहनत अखिल ने ही की है. कभी भी ऐसा नहीं लगा कि वह टाइम बर्बाद कर रहा है, स्पेशली लॉकडाउन में वो काफी नर्वस हो गया था. परेशान भी रहने लगा ऐसे में टीचर से बात की और उन्होंने मोटिवेट किया हम लोग भी से प्रेरणा देते थे कि वह सफल होगा.
पढ़ेंःजेईई मेन सितंबर का परिणाम जारी, कोटा के 4 स्टूडेंट ने किया टॉप
अखिल के पिता मनीष जैन का कहना है कि उसने जेईई मेन जनवरी में ही परीक्षा दी थी. सितंबर के अटेम्प्ट को नहीं दिया था. एनटीए ने जो दोनों परीक्षाओं के बाद टॉपर्स घोषित किए है. जिसमें यह शामिल हुआ है. कोटा की कोचिंग फैकेल्टी को भी उनके पिता सफलता का लक्ष्य मानते हैं. बता दें कि अखिल जैन कक्षा 6 से ही कोटा के कोचिंग संस्थान में पढ़ रहे हैं और वे इंटरनेशनल साइंस जूनियर ओलंपियाड 2017 में गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुका है.