कोटा.शहर के ठेला फुटकरों ने गुरुवार को पथ विक्रेता अधिनियम एक्ट के तहत पुनर्वास करने की मांग को लेकर नगर निगम प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की. वहीं अधिकारियों को बाहर बुलाने की मांग करते हुए धरने पर बैठे रहे. वहीं प्रदर्शनकारियों ने निगम को चेतावनी दी है कि पहले वह ठेला व्यापारियों को पुनर्वासित करे उसके बाद अतिक्रमण की कारवाई करे.
ठेला व्यापारियों ने बताया कि समिति कई सालों से नगर निगम, नगर विकास न्यास और पुलिस प्रशासन को इस एक्ट के बारे में कई बार अवगत करा चुकी है. इसके साथ ही स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल को भी इस एक्ट के बारे में अवगत करवा रखा है. वहीं उच्च न्यायालय जयपुर में सारे कोटा सिटी में ठेला फुटकर व्यापारियों के लिए तीनों विभागों के विरुद्ध समिति द्वारा याचिका दायर की हुई है.