कोटा. राजस्थान के कोटा शहर के उद्योग नगर थाने में एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. उद्योग नगर थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार के अनुसार मृतक शशि भूमलिया है, जो कि गोविंद नगर इलाके के सूर्य नगर में रहता है. साथ ही शराब पीने का आदी भी वह है.
शशि आज भी शराब के नशे में ही था. आज उसके पड़ोसियों से ही उसका विवाद हो गया था. इसमें शशि ने अपने पड़ोसियों को भला बुरा कहा और गाली-गलौज उनके साथ शुरू कर दी. जिसके बाद पड़ोसियों ने उसके साथ लात और घूंसों से मारपीट कर दी. जिसके बाद वह घर पर आकर सो गया था. कुछ देर बाद ही उसकी इस मारपीट के चलते मौत हो गई. हालांकि, उसके परिजनों को इस संबंध में जानकारी नहीं मिली.