कोटा.राजस्थान के कोटा मेंएक युवक ने पत्नी से लड़ाई के बाद खुद को पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. मामले के अनुसार युवक पंकज वैष्णव श्रीनाथपुरम का निवासी था. जिसका अपनी पत्नी से आमतौर पर लड़ाई झगड़ा होता रहता था.
पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग
मामले के अनुसार युवक पंकज वैष्णव श्रीनाथपुरम का निवासी था. जिसका अपनी पत्नी से आमतौर पर लड़ाई झगड़ा होता रहता था. उसने शुक्रवार देर रात को अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क लिया और आग लगा ली. जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बुरी तरह से झुलस गया.
कोटा में पेट्रोल छिड़ककर खुद को लगाई आग यह भी पढ़ें -डेंगू का डंक: एलाइजा जांच के लिए ले सकेंगे केवल 500 रुपए..इससे ज्यादा वसूले तो खैर नहीं
पत्नी से रहती थी अनबन
मामले की जानकारी मिलते ही उसके परिजन इस स्थिति में ही उसे लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने देर रात को भर्ती कर लिया था. एमबीएस अस्पताल के 1 वार्ड में ही उसका इलाज जारी था. जहां आज उसने दम तोड़ दिया है. वहीं मामले में आरकेपुरम थाने के एएसआई जवाहरलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में उन्होंने मृतक पंकज के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
यह भी पढ़ें -गांधीवादी विचारक सुब्बाराव के कुशलक्षेप लेने SMS अस्पताल पहुंचे सीएम गहलोत
हमारी आंखों के सामने ही खुद को जला लिया
साथ ही मृतक की पत्नी ममता का कहना है कि पंकज शराब का आदी था और वह दोनों पति-पत्नी ही आरकेपुरम में किराए से रहते थे. उनके दो बच्चे भी हैं. जबकि उसके अन्य रिश्तेदार प्रेम नगर इलाके में रहते हैं. पंकज मंडी में हमाली का काम करता था. आम दिनों की तरह ही शुक्रवार को भी उसने शराब पी हुई थी. जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई और वह घर से बाहर निकल गया. मैं घर पर ही रुक गई थी और वह तेज-तेज बोल रहा था. उसके बाद जब हम बाहर गए तो शरीर पर पेट्रोल डाला हुआ था. साथ ही उसके हाथ में एक लाइटर था, जिसको अचानक से उसने हमारी आंखों के सामने ही जला दिया, जैसे ही उसने जलाया तो शरीर में आग पकड़ ली. हालांकि पड़ोसियों ने मिलकर आग को बुझाया, लेकिन वह काफी झुलस गया था.