कोटा.एसीबी की टीम ने सोमवार को एक कार्रवाई करते हुए जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के घूसखोर सहायक अभियंता को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. यह रिश्वत की राशि उसने एक किसान से ट्रांसफार्मर लगाने की एवज में ली गई थी. जिसके बाद ही एसीबी की टीम ने एईएन दिनेश खोलिया को दबोच लिया है.
मामले पर बात करते हुए एसीबी के एडिशनल एसपी ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया की कैथून निवासी मोहम्मद हुसैन ने एसीबी को शिकायत दी थी कि उसे खेत पर एक ट्रांसफार्मर लगाना था. जिसके लिए उसने जेवीवीएनएल कार्यालय पर आवेदन किया था. जिस पर एईएन दिनेश खोलिया ने 3 हजार की रिश्वत की मांग की जा रही थी. रिश्वत ना देने पर उसे लगातार चक्कर कटवाए जा रहे थे.
पढ़ेंःएक्शन में एसीबी: जोधपुर में 17 हजार की रिश्वत लेते महिला पटवारी गिरफ्तार
परेशान होने के बाद किसान मोहम्मद हुसैन ने कोटा एसीबी का दरवाजा खटखटाया. जहां एसीबी ने सत्यापन करवाकर सोमवार को जब 3 हजार रुपए लेकर एईएन के ऑफिस भेजा तो वहां पहले से घात लगाए बैठी एसीबी की टीम ने इशारा मिलते ही घूसखोर एईएन दिनेश को ट्रैप कर लिया. घूसखोर एईएन के कोटा की आरपीएस कॉलोनी आवास पर भी एसीबी की टीम तलाशी में जुटी हुई है.
एडिशनल एसपी चंद्रशील ने बताया कि एईएन दिनेश के खिलाफ लंबे समय से घूसखोरी की शिकायत मिल रही थी. फिलहाल कैथून के जेवीवीएनएल कार्यालय पर एसीबी की कार्रवाई चल रही है. इस कार्रवाई को अंजाम देने में पुलिस निरीक्षक दलवीर सिंह फौजदार, अजीत बागडोलिया, वरिष्ठ लिपिक दिलीप सिंह, देवेंद्र सिंह, भरत सिंह, नरेंद्र सिंह और मुकेश कुमार शामिल थे.