कोटा.जिले के जेके पेवेलियन क्रिकेट स्टेडियम में पिछले दिनों चल रहे अभिभाषक परिषद की ओर से अधिवक्ता खेल सप्ताह का रविवार को समापन हुआ. इस खेल सफ्ताह में क्रिकेट के अलावा सतरंज, कैरम, टेबल टेनिस ओर बैडमिंटन के अलावा कई गेम खेले गए. रविवार को विजेता टीम को पारितोषिक दिया गया.
अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष ब्रजराज सिंह चौहान ने बताया कि अभिभाषक परिषद की ओर से हरीश चंद्र की स्मृति में खेल सप्ताह का आयोजन किया गया. जिसमें क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज और कैरम के खेल हुए. इसमे अभिभाषक परिषद के सभी सदस्यों ने भाग लिया. रविवार को रेड टीम और ग्रीन टीम के बीच फाइनल मैच था, जिसमें रेड टीम ने जीत हासिल की.