कोटा.आईआईटी दिल्ली द्वारा 27-सितंबर को आयोजित किए जाने वाले जेईई-एडवांस्ड-2020 को लेकर घोषित पात्र विद्यार्थियों में काफी उत्साह है. विद्यार्थी आपात परिस्थितियों में 27 सितंबर तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
जेईई एडवांस 2020 परीक्षा में 27 सितंबर तक एडमिट कार्ड कर सकते हैं डाउनलोड एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड-2020 परीक्षा के आधार पर विद्यार्थियों को देश ही नहीं, अपितु विश्व के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थानों में स्थान रखने वाले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों अर्थात आईआईटीज में प्रवेश प्राप्त होता है. उपरोक्त परीक्षा में प्राप्त प्रत्येक "अंक" विद्यार्थी की मेरिट को प्रभावित करता है, अतः प्रत्येक अंक का अत्यधिक महत्व है, किंतु कई बार कई विद्यार्थियों को समान अंक प्राप्त होते हैं. ऐसी स्थिति में परीक्षा परिणाम "टाइ" हो जाता है.
पढ़ें-डूंगरपुर में ST अभ्यर्थियों का आंदोलन उग्र, 10 किलोमीटर हाईवे को कब्जे में लिया, पहाड़ियों से कर रहे पत्थरबाजी
टाई होने की स्थिति में सर्वाधिक महत्व प्लस अंकों को दिया जाता है अर्थात जिस विद्यार्थी को अधिक धनात्मक अंक प्राप्त होते हैं, उसे मेरिट में प्राथमिकता दी जाती है. अर्थात टाई होने की स्थिति में मेरिट में प्राथमिकता प्राप्त करने हेतु ऋणात्मक अंको का न्यूनतम होना आवश्यक है.
उन्होंने बताया कि यदि टाई की स्थिति में विद्यार्थियों के धनात्मक अंक भी समान है, तो फिर गणित के अंकों के आधार पर तथा गणित के अंक भी समान होने पर फिजिक्स के अंकों के आधार पर प्राथमिकता दी जाती है. फिजिक्स के अंक भी समान होने पर विद्यार्थियों को सामान मेरिट-रैंक दे दी जाती है. टाई होने की स्थिति में केमिस्ट्री के अंकों का कोई महत्व नहीं है.