इंजीनियरिंग महाविद्यालयों में जेईई मेन के आधार पर एडमिशन प्रोसेस शुरू - kota news
जेईई मेन के आधार पर कई प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं. कोटा के निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि ट्रिपलआईटी हैदराबाद, बैंगलुरू, धीरूभाई अंबानी, निरमा, थापर, जेपी नोएडा, एलएनएमआईआईटी जयपुर में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रियाएं प्रारंभ कर दी गई हैं.
जेईई मेन के आधार पर एडमिशन प्रोसेस
By
Published : Jul 2, 2021, 11:10 PM IST
कोटा.देश के बड़े इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के दो अटेंप्ट हो चुके हैं. कोविड-19 के चलते अप्रैल और मई के अटेम्प्ट स्थगित कर दिए गए थे. इनके लिए लाखों स्टूडेंट्स को इंतजार है.
हालांकि जेईई-मेन के आधार पर कई प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं. कोटा के निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन के आधार पर कई प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान जैसे ट्रिपलआईटी हैदराबाद, बेंगलुरू, धीरूभाई अंबानी, निरमा, थापर, जेपी नोएडा, एलएनएमआईआईटी जयपुर में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रियाएं प्रारंभ हो चुकी हैं.
इन सभी संस्थानों में जेईई मेन के चारों अटेम्प्ट होने के बाद प्राप्त हायर एनटीए स्कोर एवं रैंक पर प्रवेश दिया जाता है. अभी जेईई मेन के दो अटेम्प्ट बाकी हैं. ऐसे में विद्यार्थी इन संस्थानों में आवेदन कर प्रवेश के लिए विकल्प सुरक्षित रख सकते हैं.
चारों अटेंप्ट के बाद होगी इन संस्थानों की प्रवेश प्रक्रिया
ट्रिपलआईटी बैंगलुरू की आवेदन प्रक्रिया जुलाई माह में प्रारंभ होगी. साथ ही बीटीयू, एनएसआईटी, ट्रिपलआईटी दिल्ली की जेक काउंसलिंग प्रक्रिया जेईई मेन के आधार पर ही चारों अटेम्प्ट होने के बाद सितम्बर-अक्टूबर में संभावित है. इसके साथ ही जेईई मेन परीक्षा की तिथियों को लेकर भी संभावनाएं जताई जा रही हैं. अगर जेईई मेन परीक्षा जुलाई के आखिर में या फिर अगस्त के पहले-दूसरे सप्ताह में संभावित है तो उसकी तारीखें जल्द जारी कर दी जानी चाहिएं.