राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JEE ADVANCED 2022 का रिजल्ट जारी, 23 आईआईटी संस्थानों की 16598 सीटों पर मिलेगा प्रवेश - जॉइंट एंट्रेस एक्जाम 2022

गत 28 को आयोजित जेईई एडवांस्ड 2022 परीक्षा का परिणाम 11 सितंबर याना आज जारी हो गया है. इस परीक्षा से देश में स्थित 23 आईआईटीज की 16598 सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू (Seats in ITI institutes in India) होगी. इस रिपोर्ट में पढ़िए किन कोर्सेज को लेकर विद्यार्थियों की है दिलचस्पी और कहां कितनी सीटें हैं उपलब्ध...

Admission on 16598 seats of IITs after the result of JEE Advanced 2022 exam
11 को जारी होगा रिजल्ट, 23 आईआईटी संस्थानों की 16598 सीटों पर मिलेगा प्रवेश

By

Published : Sep 10, 2022, 7:06 PM IST

Updated : Sep 11, 2022, 10:12 AM IST

कोटा. देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड जेईई (JEE ADVANCED 2022) का परीक्षा परिणाम आज यानी 11 सितंबर सुबह 10 बजे जारी कर दिया गया है. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे ने यह परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित की थी. परिणाम के बाद 23 आईआईटी संस्थानों की 16598 सीटों पर प्रवेश दिया (Admission on 16598 seats of IITs) जाएगा. जिसके लिए 12 सितंबर से आईआईटी व एनआईटी सिस्टम से संबंधित संस्थानों के लिए बीटेक इंटीग्रेटेड एमटेक व डुएल डिग्री कोर्स की सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी-जोसा (JoSAA) शुरू कर देगा.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इंजीनियरिंग में कोर ब्रांचेज मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन व कंप्यूटर साइंस का अपना-अलग महत्व है. इन ब्रांचेज में उच्च शिक्षा, अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाओं व रोजगार को लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई महत्वपूर्ण अवसर उपलब्ध रहते हैं. आईआईटी संस्थानों की कोर-ब्रांचेज के 4 वर्षीय बीटेक कोर्स में लगभग 8 हजार सीटें उपलब्ध हैं. इसमें सर्वाधिक मैकेनिकल 2129 सीटें हैं. कंप्यूटर साइंस की 1891, इलेक्ट्रिकल की 1830 व सिविल की 1602 सीटें हैं. जबकि कोर ब्रांच में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन की 389 सीटें हैं.

पढ़ें:JEE ADVANCED 2022 : परिणाम 11 सितंबर को, टॉप रैंकर की नजर IIT बॉम्बे की 171 कंप्यूटर साइंस की सीटों पर

डाटा कम्युनिकेशन और इंजीनियरिंग फिजिक्स पर भी जोर: देव शर्मा ने बताया कि वर्तमान में डाटा कंप्यूटेशन, इंजीनियरिंग-फिजिक्स व इकोनॉमिक्स में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बड़े अवसर हैं. ऐसी स्थिति में सफल विद्यार्थी इनसे संबंधित कोर्सेज की ओर भी आकर्षित होते हैं. आईआईटी संस्थानों के 4 वर्षीय बीटेक कोर्स में इकोनॉमिक्स 146, इंजीनियरिंग फिजिक्स 449 व मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग 119 शामिल है.

पढ़ें:JEE ADVANCED 2022 का री-एग्जाम को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका, 8 सितंबर को होगी सुनवाई

JoSAA काउंसलिंग में आएगी राजस्थान की 1632 सीटें: राजस्थान में इंजीनियरिंग सीटों की बात की जाए, तो आईआईटी जोधपुर, ट्रिपल आईटी कोटा में मिलाकर 1632 सीटें हैं. जिनमें आईआईटी जोधपुर में 530, एमएनआईटी जयपुर में 888 और ट्रिपल आईटी कोटा में 214 सीटें हैं. ट्रिपल आईटी कोटा के कैंपस का निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में यह बीते 10 सालों से ही एमएनआईटी जयपुर में संचालित की जा रही है. संभवत इस साल सेशन के मध्य या अगले साल यह कोटा शिफ्ट हो जाएगी. ट्रिपल आईटी कोटा में ही कंप्यूटर साइंस के 146 और इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन की 71 सीटें हैं.

पढ़ें:JEE ADVANCED 2022: प्रोविजनल आंसर की जारी, जानें किस सब्जेक्ट में मिलेंगे 6 बोनस मार्क्स!

23 आईआईटी में कोर ब्रांचेज की स्थिति:

ब्रांच सीट
कंप्यूटर साइंस 1891
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन 389
मैकेनिकल 2129
इलेक्ट्रिकल 1830
सिविल 1602
Last Updated : Sep 11, 2022, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details