कोटा. देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड जेईई (JEE ADVANCED 2022) का परीक्षा परिणाम आज यानी 11 सितंबर सुबह 10 बजे जारी कर दिया गया है. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे ने यह परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित की थी. परिणाम के बाद 23 आईआईटी संस्थानों की 16598 सीटों पर प्रवेश दिया (Admission on 16598 seats of IITs) जाएगा. जिसके लिए 12 सितंबर से आईआईटी व एनआईटी सिस्टम से संबंधित संस्थानों के लिए बीटेक इंटीग्रेटेड एमटेक व डुएल डिग्री कोर्स की सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी-जोसा (JoSAA) शुरू कर देगा.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इंजीनियरिंग में कोर ब्रांचेज मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन व कंप्यूटर साइंस का अपना-अलग महत्व है. इन ब्रांचेज में उच्च शिक्षा, अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाओं व रोजगार को लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई महत्वपूर्ण अवसर उपलब्ध रहते हैं. आईआईटी संस्थानों की कोर-ब्रांचेज के 4 वर्षीय बीटेक कोर्स में लगभग 8 हजार सीटें उपलब्ध हैं. इसमें सर्वाधिक मैकेनिकल 2129 सीटें हैं. कंप्यूटर साइंस की 1891, इलेक्ट्रिकल की 1830 व सिविल की 1602 सीटें हैं. जबकि कोर ब्रांच में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन की 389 सीटें हैं.
डाटा कम्युनिकेशन और इंजीनियरिंग फिजिक्स पर भी जोर: देव शर्मा ने बताया कि वर्तमान में डाटा कंप्यूटेशन, इंजीनियरिंग-फिजिक्स व इकोनॉमिक्स में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बड़े अवसर हैं. ऐसी स्थिति में सफल विद्यार्थी इनसे संबंधित कोर्सेज की ओर भी आकर्षित होते हैं. आईआईटी संस्थानों के 4 वर्षीय बीटेक कोर्स में इकोनॉमिक्स 146, इंजीनियरिंग फिजिक्स 449 व मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग 119 शामिल है.