कोटा.उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है. जहां पर कई संस्थान विद्यार्थियों से माइग्रेशन सर्टिफिकेट की प्रिंटेड कॉपी मांग रहे हैं. जिसको लेकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) डिजी लॉकर में उपलब्ध (CBSE on Digi Locker) दस्तावेजों के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया. इसमें साफ किया गया है कि डिजी लॉकर में 12वीं बोर्ड की मार्कशीट, पासिंग व माइग्रेशन सर्टिफिकेट परीक्षा नियंत्रक के डिजिटल सिग्नेचर से जारी किए गए हैं, जो कानूनी तौर पर मान्य हैं.
इन सभी दस्तावेज हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स के स्वीकार किए जाने योग्य हैं. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि गत 22 जुलाई 2022 को सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी किया गया था. परीक्षा परिणाम जारी करने के साथ ही बोर्ड ने 12वीं बोर्ड की मार्कशीट, पासिंग व माइग्रेशन सर्टिफिकेट जिन पर परीक्षा नियंत्रक के डिजिटल सिग्नेचर हैं. उन्हें डिजिटल लॉकर में उपलब्ध करा दिए गए थे. हालांकि, बोर्ड ने यह भी कहा है कि माइग्रेशन सर्टिफिकेट की पेपर प्रिंटेंड कापी भी जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी, लेकिन हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स को डिजी लॉकर से जारी किए गए माइग्रेशन सर्टिफिकेट स्वीकार करने चाहिए, क्योंकि ये दस्तावेज कानूनी तौर पर मान्य हैं.
पढ़ें :सीबीएसई से मान्यता प्राप्त संस्थान के कर्मचारी भी ग्रेच्युटी के हकदार