राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: लोगों के घरों तक राशन सामग्री पहुंचाएगा प्रशासन, फोन पर कर सकेंगे ऑर्डर - कोटा में लॉकडाउन

कोटा कोऑपरेटिव विभाग ने लोगों के सड़कों पर न निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो, इसके लिए कदम उठाया है. राज्य सरकार के निर्देश पर सहकारी उपभोक्ता भंडार लोगों के घरों तक राशन पहुंचाएगा. इसके लिए पहले फोन पर ऑर्डर दर्ज किया जाएगा, फिर सभी लोगों के घरों पर राशन पहुंचा दिया जाएगा और उसकी राशि घर पर ही कलेक्ट कर ली जाएगी.

Delivery Of Ration At Home, कोटा सहकारी उपभोक्ता भंडार
कोटा में प्रशासन कराएगा राशन की होम डिलीवरी

By

Published : Mar 30, 2020, 9:27 PM IST

कोटा. पूरे देश भर में लॉकडाउन है, लेकिन लोग घर की जरूरी सामानों की बात करते हुए लोग सड़कों पर लगातार निकल रहे हैं. ऐसे में अब कोटा कोऑपरेटिव विभाग ने लोगों के शहर की सड़कों पर कम निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कड़ाई से हो इसके लिए कदम उठाया है. राज्य सरकार के निर्देश पर सहकारी उपभोक्ता भंडार लोगों के घरों तक राशन पहुंचाएगा. इसके लिए पहले फोन पर ऑर्डर दर्ज किया जाएगा और लोगों के घरों पर राशन पहुंचाकर उसकी राशि घर पर ही कलेक्ट कर ली जाएगी.

कोटा में प्रशासन कराएगा राशन की होम डिलीवरी

सामानों का बनाएंगे किट

घर के गिराने से जुड़े जरूरी सामानों का एक किट बनाया जाएगा. इस किट के अंदर आटा, शक्कर, तेल, मिर्च-मसाले, दाल और साबुन सर्फ सहित कई अन्य सामान होंगे. जिसका मूल्य 500 रुपए रखा गया है. सरकारी उपभोक्ता भंडार ने पहले ही अपने नंबर जारी कर दिए हैं. जिनके जरिए स्थानीय लोग ऑर्डर कर सकेंगे. साथ ही सहकारिता विभाग ने लोगों के घरों तक ऑर्डर को पहुंचाने के लिए वाहनों को भी लगा दिया है.

पढ़ें-प्रदेश में जरूरतमंदों के घर तक खाना पहुंचाने की दिशा में काम कर रही है सरकार: मंत्री रमेश मीणा

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोग बाजारों में भीड़ कर रहे हैं, ऐसे में जब उनके घर ही सामग्री पहुंचेगी तो भीड़ कम होगी और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी होगी.

बारां जिले में लागू है व्यवस्था

हालांकि कोटा संभाग के बारां जिले में यह व्यवस्था कोऑपरेटिव विभाग की तरफ से पहले से ही लागू है. विभाग के कार्मिक सहकारी उपभोक्ता भंडार से वाहन में माल लेकर गली-गली और शहर की कई कॉलोनियों में बेचने जा रहे हैं. जिससे कि लोग घरों के बाहर नहीं निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details