कोटा. पूरे देश भर में लॉकडाउन है, लेकिन लोग घर की जरूरी सामानों की बात करते हुए लोग सड़कों पर लगातार निकल रहे हैं. ऐसे में अब कोटा कोऑपरेटिव विभाग ने लोगों के शहर की सड़कों पर कम निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कड़ाई से हो इसके लिए कदम उठाया है. राज्य सरकार के निर्देश पर सहकारी उपभोक्ता भंडार लोगों के घरों तक राशन पहुंचाएगा. इसके लिए पहले फोन पर ऑर्डर दर्ज किया जाएगा और लोगों के घरों पर राशन पहुंचाकर उसकी राशि घर पर ही कलेक्ट कर ली जाएगी.
सामानों का बनाएंगे किट
घर के गिराने से जुड़े जरूरी सामानों का एक किट बनाया जाएगा. इस किट के अंदर आटा, शक्कर, तेल, मिर्च-मसाले, दाल और साबुन सर्फ सहित कई अन्य सामान होंगे. जिसका मूल्य 500 रुपए रखा गया है. सरकारी उपभोक्ता भंडार ने पहले ही अपने नंबर जारी कर दिए हैं. जिनके जरिए स्थानीय लोग ऑर्डर कर सकेंगे. साथ ही सहकारिता विभाग ने लोगों के घरों तक ऑर्डर को पहुंचाने के लिए वाहनों को भी लगा दिया है.