कोटा. जिले में चम्बल के पानी से बाढ़ का पानी उतरने के बाद कीचड़ और गंदगी का अम्बार लग गया है. बाढ़ के बाद हालातों को सुधारने के लिए प्रशासन पूरी कोशिशों में जुटा है. प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन सामान्य करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.
जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल और नगर निगम के कार्यवाहक आयुक्त कीर्ति राठौड़ ने नंदा जी की बॉडी में हो रहे सफाई कार्यों का निरीक्षण किया. इसके बाद नंदा जी की बॉडी और हरिजन बस्ती में जिला कलेक्टर ने नगर निगम और यूआईटी के अधिकारियों की टीम गठित कर दिशा-निर्देश दिया.