राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा जिले में बाढ़ जैसे हालात, प्रभावित क्षेत्रों में राहत बचाव कार्य जारी - सामान्य जनजीवन

कोटा में बाढ़ के बाद हालातों को सुधारने के लिए प्रशासन पूरी कोशिश में जुटा हुआ है. यहां जनजीवन सामान्य करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. नगर निगम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में टिप्पर, ट्रैक्टर, जेसीबी और डम्पर लगा रखे हैं.

Kota flood affected areas, कोटा में जनजीवन

By

Published : Sep 18, 2019, 11:45 PM IST

कोटा. जिले में चम्बल के पानी से बाढ़ का पानी उतरने के बाद कीचड़ और गंदगी का अम्बार लग गया है. बाढ़ के बाद हालातों को सुधारने के लिए प्रशासन पूरी कोशिशों में जुटा है. प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन सामान्य करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.

जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल और नगर निगम के कार्यवाहक आयुक्त कीर्ति राठौड़ ने नंदा जी की बॉडी में हो रहे सफाई कार्यों का निरीक्षण किया. इसके बाद नंदा जी की बॉडी और हरिजन बस्ती में जिला कलेक्टर ने नगर निगम और यूआईटी के अधिकारियों की टीम गठित कर दिशा-निर्देश दिया.

कोटा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन सामान्य करने की कोशिश कर रहा प्रशासन

पढ़ें: कोटा बैराज से चंबल नदी में छोड़ा जाने वाला पानी किया गया कम...निचली बस्तियों से उतरा पानी

नगर निगम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में टिप्पर, ट्रैक्टर, जेसीबी और डंपर लगा रखे हैं. प्रभावित क्षेत्रों में सफाई के लिए लगाए 100 टिप्पर, 28 ट्रैक्टर, 12 जेसीबी और एक डंपर लगाए गए हैं. गंदगी को साफ कर हालातों को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है. नगर निगम के कर्मचारियों ने यहां कीचड़ साफ करना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details