राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: बोरिना ग्राम पंचायत में 3 बीघा जमीन से अतिक्रमण खाली करवाया - Memorandum of Muslim organizations

कोटा जिले के बोरिना ग्राम पंचायत में सार्वजनिक जगह पर हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया. जिसके बाद तीन बीघा सरकारी भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त कराया गया है.

बोरिना ग्राम पंचायत, सांगोद न्यूज, कोटा न्यूज, अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, तीन बीघा भूमि अतिक्रमण मुक्त, मुख्यमंत्री के नाम सोंपा ज्ञापन, मुस्लिम संगठनों का ज्ञापन, Borina Gram Panchayat, Sangod news, Kota News, Action against encroachment, Three bigha land encroachment free, Memorandum submitted to the Chief Minister, Memorandum of Muslim organizations
बोरिना ग्राम पंचायत में अतिक्रमण पर कार्रवाई

By

Published : Mar 19, 2021, 10:53 PM IST

सांगोद (कोटा).बोरीना ग्राम पंचायत में सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर आखिरकार बुलडोजर का पंजा चला गया. ग्राम पंचायत प्रशासन ने सार्वजनिक जगह पर हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को बुलडोजर की मदद से हटवा कर करीब तीन बीघा जमीन अतिक्रमण मुक्त करवाई है. इस पर पंचायत के सरपंच सुरेश मेहता ने बताया कि बोरीना में खाद्य गौदाम और सामुदायिक भवन के आसपास की करीब तीन बीघा जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था. किसी ने पशुओं को बांधने के बाड़े बना रखे थे तो किसी ने अनुपयोगी सामान डालकर रखा था.

ये भी पढ़ें -कोटा में केईडीएल कम्पनी के स्टे की पैरवी एडवोकेट जनरल करेंगे - स्वायत्त शासन मंत्री

साथ ही उन्होंने बताया कि पहले कई बार अतिक्रमणकारियों को स्वैच्छा से अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी गई थी. लेकिन अतिक्रमणकारियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ. ऐसे में पंचायत प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर बुलडोजर की मदद से अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की. वहीं उपसरपंच द्वारकीलाल जांगिड़ ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त करवाई गई जमीन का उपयोग आमजन के लिए सार्वजनिक हित में हो सकेगा. इस दौरान कनिष्ठ लिपिक लोकेश मेघवाल, ग्राम पंचायत सहायक हरिबल्लभ मेहता, सहकारी समिति व्यवस्थापक महेंद्र मेहता आदि भी मौके पर मौजूद रहे.

मुस्लिम संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम सोंपा ज्ञापन

कक्षा बारहवीं की राजनीतिक विज्ञान की पुस्तक, निजी कंपनियों की पासबुक और सीरिज में मुस्लिम धर्म के खिलाफ छपे आपत्तिजनक शब्दों के विरोध में शुक्रवार को क्षेत्र के मुस्लिम संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. दो अलग-अलग संगठनों की ओर से सौंपे गए इस ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने पुस्तकों में छपे शब्दों का विरोध करते हुए इस कृत्य में शामिल लेखक, संपादक, प्रकाशक, मुद्रक सभी के खिलाफ सख्त सख्ती से कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details