कोटा.प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सिविल राइट्स श्रीनिवास राव जंगा कोटा दौरे पर आए हैं. वह रविवार देर रात को कोटा पहुंच गए थे. जहां पर अन्वेषण भवन में ही उन्होंने ठहराया गया. इसके बाद सुबह से ही में कोटा शहर पुलिस का दौरा कर रहे हैं. सबसे पहले में पुलिस लाइन पहुंचे, जहां पर उन्होंने वार्षिक निरीक्षण की शुरुआत की.
इस दौरान उन्होंने जवानों के साथ भी बातचीत की है, साथ ही पुलिस अधिकारियों से भी जवानों की समस्याओं पर किए गए एक्शन की जानकारी ली है. इसके बाद वे भीमगंजमंडी थाने का दौरा करने पहुंचे, जहां पर उन्होंने पूरे थाने का निरीक्षण किया. वायरलेस रूम से लेकर, मालखाने, रोजनामचा और डीओ ऑफिस ड्यूटी के साथ-साथ हवालात और बैरक भी देखे. इसके बाद वे एसपी ऑफिस का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां भी उन्होंने अधिकारियों के साथ बातचीत की और परिवारदों के आने और जाने की स्थिति और उनके निस्तारण से संबंधित जानकारियां जुटाई है.