राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके गोयल और जिला कलेक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा - कोटा न्यूज

अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके. गोयल और जिला कलक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल ने रविवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. साथ ही कोटा बैराज पर जाकर पानी की आवक भी देखी. वहीं सेना के अधिकारियों के साथ राहत बचाव कार्य की तैयारियों की समीक्षा भी की

Visit flood affected area, कोटा न्यूज, Kota News, Additional Chief Secretary

By

Published : Sep 15, 2019, 11:16 PM IST

कोटा.जिले में बाढ़ के हालातों का जायजा लेने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के.गोयल पहुंचे. जहां उन्होंने जिला कलेक्टर और सेना के अधिकारियों के साथ बैठक की और बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में नाव में बैठकर दौरा किया. साथ ही लोगों को सुरक्षित निकालने ने निर्देश दिए. वहीं बैराज का दौरा कर हालातों का जायजा भी लिया.

बता दें कि अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के.गोयल ने खंड गावड़ी में पानी भरने से रेस्कयू टीम के साथ नाव में बैठकर लोगों से बाहर निकलने की समझाइश की. साथ ही रेस्कयू में लगी टीमों का उत्साहवर्धन किया.

अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके गोयल ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

यह भी पढ़ें : रामेश्वर डूडी की बढ़ाई गई सुरक्षा, सीएम गहलोत ने दिए निर्देश

वहीं उन्होंने बैराज पर पहुंच कर वहां की स्थिति का जायजा लिया. बैराज के गेटों से हो रही पानी की निकासी को देखकर उनकी ऊंचाई की जानकारी लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. इस दौरान जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल और सेना के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details