कोटा.प्रदेश में कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद बुधवार को अनलॉक का पहला दिन था. इसमें भी कुछ दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग नदारद मिली. ऐसे में कोटा दक्षिण नगर निगम और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 दुकानों को सीज कर दिया है. साथ ही उनसे जुर्माना भी वसूला गया है.
कोटा दक्षिण नगर निगम के आयुक्त कीर्ति राठौड़ ने बताया कि बाजार में कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करने के लिए निर्देशित किया हुआ है. उसके बावजूद गाइडलाइन की अवहेलना की जा रही थी. ऐसे में नगर निगम की राजस्व विभाग की टीम और अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने शॉपिंग सेंटर में मारुति सेनेटरी एंड इलेक्ट्रिकल, श्रीसियाराम रेफ्रिजरेशन, सिंधु इलेक्ट्रिकल, पंच गर्ल्स एंड किड्स वियर, मोटर मार्केट एरोड्रम में नौशाद वर्कशॉप, न्यू इंजीनियरिंग वर्क्स व आरएस ट्रेडर्स को सीज किया. यहां से 14000 का जुर्माना भी वसूला है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन ने बताया कि दादाबाड़ी एरिया में आनंद स्वीट, नरेंद्र रेस्टोरेंट्स, चंदू पान पैलेस, श्याम फ्लोर मिल, बोरखेड़ा में राधे टाइल्स, गुजराती खिलौने, प्रिया आर्टस फ्लेक्स प्रिंटिंग, महेंद्र एसोसिएट्स और आयशा कलेक्शन को सीज किया है.
488 लोगों के खिलाफ कार्रवाई