कोटा.सोशल मीडया एक ऐसा माध्यम है, जिसका उपयोग आज हर उम्र और हर वर्ग का व्यक्ति कर रहा है. ऐसे में काफी हद तक इसका दुरूपयोग भी होता नजर आता है. सोशल मीडिया के इसी बढ़ते दुरूपयोग पर लगाम लगाने अब कोटा पुलिस आगे आ चुकी है. जिला पुलिस ने सोशल मीडिया साइट्स पर हथियार के साथ फोटो डालने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है.
जिसके तहत पुलिस ने बीते कुछ दिनों में साइबर पेट्रोलिंग के जरिए 8 मुकदमें दर्ज किए हैं. जिनमें 6 युवक और 2 नाबालिग हैं. पुलिस का मानना है, कि पब्लिक प्लेटफॉर्म होने के चलते हजारों लोग यहां पर एक दूसरे से जुड़े रहते हैं. जिसके कारण इस तरह के पोस्ट से लोगों में डर का माहौल पैदा होता है. पुलिस का कहना है कि सोशल साइट्स पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करना आर्म्स एक्ट का वायलेशन है. ऐसे में इनके हथियारों के लाइसेंस भी निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
पढ़ें: नवी मुंबई की 21 मंजिला इमारत में लगी आग
बता दें, कि यह मुकदमें जवाहर नगर, अनंतपुरा और महावीर नगर में दर्ज किए गए हैं. वहीं पुलिस ने दो आरोपियों नरेश भड़ाना और अजय राज सिंह गौड़ को गिरफ्तार भी कर लिया है. इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा विक्रम भड़ाना और करतार जाट के खिलाफ भी हथियार के साथ फोटो डालने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.