राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: कैथून पुलिस की कार्रवाई, दो अलग-अलग मामलों में 2 आरोपी गिरफ्तार - Kota News

कोटा की कैथून थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों की गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

rape case in kota,  kaithun police action
कैथून पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Jun 4, 2021, 10:35 PM IST

कोटा.कैथून पुलिस ने शुक्रवार को दो कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें एक आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था, इस मामले में नाबालिग को दस्तयाब किया गया है. वहीं, दूसरे आरोपी ने अपनी ही सास पर प्राणघातक हमला कर दिया था, जिसके बाद से वह फरार था.

पढ़ें- कैसे आया पानी की डिग्गी में दवाइयों का पैकेट, Social Media पर Viral हो रहा Video

जानकारी के अनुसार कैथून थाना निवासी एक व्यक्ति ने 24 मई को नाबालिक के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में उसने बताया था कि वह अपने किसी परिचित के देहांत हो जाने पर एक गांव गए थे, जहां से उसके बेटा-बेटी को अन्य परिचितों के साथ वापस गांव भेज दिया था. जब वह अपने गांव वापस लौटा तो वहां पर बेटी घर पर नहीं मिली. पुलिस ने इस पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

जांच में सामने आया कि कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके के नांता निवासी विष्णु यादव उसे ले गया है. ऐसे में विष्णु यादव के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया. साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, बालिका को भी कोटा शहर के नयापुरा इलाके से दस्तयाब किया है.

सास पर हमला करने वाले जमाई को किया गिरफ्तार

कैथून थाना इलाके के अरंडखेड़ा निवासी शशि जैन पर उसके ही दामाद कपिल जैन ने गत 29 मई को चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया था. इस मामले में फरार चल रहे जमाई कपिल जैन को कैथून थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details