कोटा. जयपुर के झोटवाड़ा थाना घूसकांड में फरार चल रहे एसीपी आस मोहम्मद ने शुक्रवार को एसीबी कोटा चौकी में आकर आत्मसमर्पण कर दिया है. जिसके बाद एसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. कोटा एसीबी ने उनसे इस केस और फरारी अवधि के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार एक केस में अपराधी को बचाने की एवज में इसी साल फरवरी महीने में जयपुर के झोटवाड़ा थाने के रीडर बत्तू खां ने दलाल सुमंत सिंह के साथ मिलकर एक लाख रिश्वत ली थी. इस मामले में एसीपी आस मोहम्मद, थाना अधिकारी प्रदीप चारण और एसआई राम सिंह की भूमिका संदिग्ध आई थी. तब से ही एसीपी आस मोहम्मद थाना अधिकारी प्रदीप चारण और एसआई रामसिंह फरार चल रहे हैं. बता दें कि शुक्रवार को 6 महीने बाद एसीपी आस मोहम्मद ने इस मामले की जांच कर रहे कोटा एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील आत्मसमर्पण कर दिया है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.