राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: ताथेड़ गांव में हुई हत्या का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार - हत्या का आरोपी गिरफ्तार

कोटा के कैथून थाना इलाके के ताथेड़ गांव में हुई हत्या के मामले में कोटा ग्रामीण पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की. आरोपी ने रंजिशवंश एक व्यक्ति के साथ मारपीट की थी जिससे उसकी मौत हो गई थी.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार, Murder accused arrested in kota
आपसी रंजिश में हुई हत्या का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 17, 2021, 8:09 AM IST

कोटा.ग्रामीण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैथून थाना क्षेत्र ताथेड़ गांव में हुई हत्या के आरोपी को पुलिस ने मात्र 24 घंटे भीतर गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी धनराज को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ेंःवैक्सीन विदेश भेजने के मामले पर कांग्रेस हमलावर, राहुल-प्रियंका के बाद राजस्थान के बड़े नेताओं ने भी बदली प्रोफाइल पिक्चर

गौरतलब है कि ग्रामीण इलाके के ताथेड़ में आपसी रंजिश को लेकर मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था. ऐसे में कैथून थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी धनराज को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार जिले के ग्रामीण इलाके के कैथून के ताथेड़ गांव में रहने वाले 50 साल का भागचंद धोबी पर उसके पड़ोस में ही रहने वाले धनराज धोबी ने शनिवार देर रात को हमला कर दिया शराब के नशे में धनराज ने डंडे से उसके साथ मारपीट की गई. जिसके बाद भागचंद अधमरा हो गया और वह बेहोश होकर गिर गया.

पढ़ेंःअलग-अलग राज्यों में ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने 20 दिन में पहुंचाई 7,900 मीट्रिक टन Oxygen, जानिए राजस्थान की स्थिति

गंभीर रूप से घायल होने के बाद परिजन उसे एमबीएस अस्पताल लेकर आए, जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मामले में कैथून थाना पुलिस ने आरोपी धनराज धोबी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details