राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में पूर्व महिला पार्षद पर लूट के इरादे से हमला करने वाला गिरफ्तार, नौकरी जाने के बाद बनाई थी ये योजना - पूर्व महिला पार्षद उमा चतुर्वेदी

कोटा शहर के भीमगंज मंडी इलाके में 6 दिन पहले दिनदहाड़े घर में घुसकर पूर्व महिला पार्षद पर लूट के इरादे से जानलेवा हमला करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी बिजली कंपनी में ठेके पर मीटर रीडर का काम करता था.

Former woman councilor arrested for attacking with intent to rob, kota news, कोटा न्यूज

By

Published : Oct 22, 2019, 8:24 PM IST

कोटा.शहर के भीमगंज मंडी इलाके में 6 दिन पहले दिनदहाड़े घर में घुसकर पूर्व महिला पार्षद पर लूट के इरादे से जानलेवा हमला करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी वत्सल बिजली कंपनी में मीटर रीडर का कार्यकर्ता था. वह ठेके पर कार्य करता था और हाल में ठेकेदार ने उसे निकाला था, लेकिन वह मीटर रीडिंग के लिए अक्सर महिला के घर जाता था. बता दें कि महिला के पति की मौत हो चुकी है और बेटी भी बाहर जॉब करती है. आरोपी यह जानता था, इसी के चलते उसने पूर्व पार्षद उमा चतुर्वेदी के घर पर लूटपाट की योजना बनाई.

पूर्व महिला पार्षद पर लूट के इरादे से हमला करने वाला गिरफ्तार

घटनाक्रम का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने बताया कि पूर्व महिला पार्षद उमादेवी पर लूट की नीयत से हमला करने के मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, तो सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी अनुसंधान पर काम करते हुए मगंलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

महिला के साथ की मारपीट

पूर्व महिला पार्षद उमा चतुर्वेदी सुबह घर पर अकेली थी, तभी युवक घर में घुस कर उन पर जानलेवा हमला किया और उन्होंने उससे संघर्ष किया. बदमाश ने महिला के साथ मारपीट भी की, लेकिन महिला के विरोध करने और चीखने चिल्लाने पर बदमाश फरार हो गया और किसी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे पाया था.

पढ़ेंःकोटा पहुंची 'हाउसफुल 4' टीम, एक्टर्स की झलक नहीं मिलने पर निराश हुए फैंस

महिला ने दिखाई बहादुरी

लूट और हत्या के अपने खौफनाक इरादे के साथ वह महिला के घर में घुसा, लेकिन महिला की बहादुरी के सामने घबरा गया और अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका. फिलहाल भीमगंजमंडी थाना पुलिस मामले में बदमाश से पूछताछ में जुटी हुई है. आरोपी वत्सल को फिलहाल बापर्दा रखा गया है. जहां पर उसकी शिनाख्त परेड कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details