कोटा.शहर के भीमगंज मंडी इलाके में 6 दिन पहले दिनदहाड़े घर में घुसकर पूर्व महिला पार्षद पर लूट के इरादे से जानलेवा हमला करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी वत्सल बिजली कंपनी में मीटर रीडर का कार्यकर्ता था. वह ठेके पर कार्य करता था और हाल में ठेकेदार ने उसे निकाला था, लेकिन वह मीटर रीडिंग के लिए अक्सर महिला के घर जाता था. बता दें कि महिला के पति की मौत हो चुकी है और बेटी भी बाहर जॉब करती है. आरोपी यह जानता था, इसी के चलते उसने पूर्व पार्षद उमा चतुर्वेदी के घर पर लूटपाट की योजना बनाई.
घटनाक्रम का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने बताया कि पूर्व महिला पार्षद उमादेवी पर लूट की नीयत से हमला करने के मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, तो सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी अनुसंधान पर काम करते हुए मगंलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला के साथ की मारपीट