राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: आश्रय स्थल के खिलाफ बच्चों से मारपीट करने का आरोप, मुकदमा दर्ज - Kota News

कोटा के एक आश्रय स्थल के खिलाफ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कनीज फातिमा ने निराश्रित बच्चों से मारपीट करने का मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

child welfare committee,  Kota Police
महावीर नगर थाना

By

Published : Jul 17, 2021, 10:44 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 11:54 AM IST

कोटा. जिले के महावीर नगर थाना इलाके में रंगबाड़ी स्थित एक आश्रय स्थल में निराश्रित बच्चों को रखा जाता है. उसकी संचालिका के खिलाफ पुलिस ने निराश्रित बच्चों से मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है. यह मुकदमा बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कनीज फातिमा की रिपोर्ट पर दर्ज किया गया है.

पढ़ें- बॉर्डर एरिया में हेरोइन तस्करी का मामला: SOG ने तस्कर को कोर्ट में किया पेश, भेजा जेल

कनीज फातिमा ने बताया कि 6 जुलाई को बाल कल्याण समिति की टीम ने निरीक्षण किया था. इस दौरान बच्चों से गुप्त मंत्रणा की गई. इस दौरान बच्चों ने मारपीट की बात कही थी. वहीं, 2 बच्चों ने लिखित में तहरीर भी बाल कल्याण समिति को दी थी, जिसके बाद उन्होंने कोटा शहर एसपी डॉ. विकास पाठक से बात की.

कनीज फातिमा, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति

इसके बाद पुलिस को जांच के लिए लिखा था. उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ मारपीट लोहे के पाइप और डंडों से की जाती है. साथ ही उन्हें छोटी-छोटी बातों पर भी जबरन संचालिका और अन्य स्टाफ पीटता है. बच्चों को बिना कपड़ों के कमरे में बंद कर दिया जाता है, जिसमें पंखे और कूलर भी नहीं चलाए जाते.

महावीर नगर थाना अधिकारी की भवानी सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी, जिसके बाद जांच के लिए वे चिकित्सकों और पुलिस के साथ आश्रय स्थल पहुंचे थे, लेकिन संस्था के संचालक और स्टाफ ने पुलिस व चिकित्सकों का अंदर नहीं जाने दिया. साथ ही कहा कि बाल कल्याण समिति की टीम जब आएगी तो उन्हीं के साथ अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा.

पढ़ें- अजमेर: दहशत फैलाकर लूट करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा, 5 गिरफ्तार

इसके बाद शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संचालिका और स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इसकी जांच की जा रही है.

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कनीज फातिमा का कहना है कि उन्हें एक बच्चे की मां ने भी शिकायत की थी, जो वहां रहता था. इस बच्चे पर चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट वहां के स्टाफ ने की. इसके बाद बच्चे को मां लेकर चली गई. इसके अलावा दो बच्चों को भी दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया है, जिन्होंने मारपीट के बाद संस्थान के संचालकों के खिलाफ कही थी.

Last Updated : Jul 18, 2021, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details