कोटा. जिले के महावीर नगर थाना इलाके में रंगबाड़ी स्थित एक आश्रय स्थल में निराश्रित बच्चों को रखा जाता है. उसकी संचालिका के खिलाफ पुलिस ने निराश्रित बच्चों से मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है. यह मुकदमा बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कनीज फातिमा की रिपोर्ट पर दर्ज किया गया है.
पढ़ें- बॉर्डर एरिया में हेरोइन तस्करी का मामला: SOG ने तस्कर को कोर्ट में किया पेश, भेजा जेल
कनीज फातिमा ने बताया कि 6 जुलाई को बाल कल्याण समिति की टीम ने निरीक्षण किया था. इस दौरान बच्चों से गुप्त मंत्रणा की गई. इस दौरान बच्चों ने मारपीट की बात कही थी. वहीं, 2 बच्चों ने लिखित में तहरीर भी बाल कल्याण समिति को दी थी, जिसके बाद उन्होंने कोटा शहर एसपी डॉ. विकास पाठक से बात की.
इसके बाद पुलिस को जांच के लिए लिखा था. उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ मारपीट लोहे के पाइप और डंडों से की जाती है. साथ ही उन्हें छोटी-छोटी बातों पर भी जबरन संचालिका और अन्य स्टाफ पीटता है. बच्चों को बिना कपड़ों के कमरे में बंद कर दिया जाता है, जिसमें पंखे और कूलर भी नहीं चलाए जाते.