राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा के जीजा साले गिरफ्तार, स्कूल के नाम पर दुकानदारों से की लाखों की ठगी - राजस्थान की खबर

कोटा के जवाहर नगर पुलिस ने स्कूल के नाम पर दुकानदारों से ठगी करने वाले दो आरोपी जीजा और साले को गिरफ्तार किया है. ठग पर आरोप है कि वह दुकानों से माल खरीद कर दूसरों को सस्ते दामों में बेच देते थे और दुकानदारों को पैसे नहीं देते थे.

स्कूल के नाम पर दुकानदारों से ठगी, Case of cheating from shopkeepers
स्कूल के नाम पर दुकानदारों से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 19, 2020, 4:06 PM IST

कोटा.शहर के जवाहर नगर थाना इलाके में स्कूल के नाम पर दुकानों से सामान खरीदकर ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी रिश्ते में जीजा-साला है.

जवाहर नगर थाना के एएसआई देशराज सिंह ने बताया कि 8 जुलाई को इंदिरा कॉलोनी निवासी वेद प्रकाश चौधरी ने एक रिपोर्ट दी थी कि जिसमें कहा गया था कि सतीश और मुकेश उसके शोरूम पर आए और पांच AC और दो LED स्कूल में लगाने के नाम पर बिना भुगतान किए खरीद कर ले गए. इसके अलावा वर्तमान स्टेशनरी तलवंडी चौराहा से भी 100 कार्टून कागज बिना भुगतान किए ले गए.

स्कूल के नाम पर दुकानदारों से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पढ़ेंःसीएम गहलोत ने राज्यपाल से की मुलाकात, सौंपी 102 विधायकों की सूची

कागज के धंधे में घाटा हुआ तो करने लगे ठगी

एएसआई देशराज ने बताया कि सुनील कल्याणी उर्फ सतीश ने बदलापुर, बेंगलुरु में कई पार्टियों से सफेद कागजों की रिम खरीदकर कम पैसों में बेची, जिस कारण उसके करीब आठ 10 लाख रुपयों का कर्जा हो गया. कर्ज को चुकाने के लिए सुनील ने अपने जीजा मुकेश पंजाबी के साथ मिलकर पूर्व प्लानिंग के तहत महावीर नगर द्वितीय में स्कूल चलाने के नाम पर एक मकान किराए से लिया.

बाद में कोटा की एक पार्टी से पांच AC, दो LED और दूसरी पार्टी से 100 कार्टून सफेद कागज की रिम करीब 4 लाख 42 हजार का सामान खरीद कर अपने उक्त किराए के मकान पर रखवाया. दोनों पार्टियों को जल्द भुगतान का आश्वासन देखकर माल को जयपुर, बदलापुर में बेचने के लिए लेकर चले गए, जो वापस जयपुर आकर उक्त प्रकार की वारदात करने की फिराक में थे.

पढ़ेंःसियासी उठापटक के बीच पायलट का ट्वीट...कहा- बाढ़ प्रभावित असम-बिहार की करें मदद

पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के करीब 20 सीसीटीवी की फुटेज खंगाले. बाद में शहर में आरोपियों की तलाश किया. साइबर सेल से तकनीकी सहायता के बाद पुलिस ने मामले में मुकेश पंजाबी और सुनील को गिरफ्तार किया है. जिसको रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details