राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: महिला के साथ मारपीट और लूट का आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी निरुद्ध - a minor detained in kota loot case

कोटा के गुमानपुरा थाना पुलिस ने सोमवार को राह चलती महिला के साथ मारपीट कर मोबाइल लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उसके नाबालिग साथी को भी निरुद्ध किया गया है. फिलहाल पुलिस अनुसंधान कर रही है.

Kota robber arrested, कोटा की खबर
लूट का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 26, 2021, 7:58 PM IST

कोटा.शहर में लगातार बढ़ रही मोबाईल लूट की घटनाओं को देखते हुए पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसी को देखते हुए मंगलवार को थाना गुमानपुरा के सीआई के नेतृत्व में गठित टीम की ओर से एक अज्ञात अपराधी कांचा व उसका नाबालिग दोस्त को गिरफ्तार किया है.

सीआई मनोज सिंह सिकरवार ने जानकारी दी कि सोमवार को लूट का आरोपी कांचा उर्फ मिथलेश को नहर की घाट भौई मोहल्ला कोटडी से गिरफतार किया गया. उसके साथ एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया है. यह दोनों नहर के पास बैठकर कुछ हरकत कर रहे थे. वहीं शक होने पर इनसे पूछताछ करने लगे. इसी बीच दिनों ने भागने की कोशिश की तो पकड़ कर थाने लाए जिससे घटना में लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया. अभीअनुसंधान जारी है.

पढ़ें:जोधपुर: लोहावट में लाखों की शराब चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

सीआई ने बताया कि कोटड़ी निवासी 21 वर्षीय मिथलेश उर्फ कांचा से पुछताछ पर सामने आया कि आरोपी मिथलेश उर्फ कांचा व उसका नाबालिग दोस्त दोनों स्मैक पीने के आदि है. जो चलते राहगीरों से लूटपाट करते हैं. दोनों आरोपियों ने दिनांक 15 जनवरी को स्टील ब्रिज पर लड़की के साथ छेड़छाड़ और मारपीट कर मोबाइल फोन लूट कर भागने की घटना बताई है. कांचा उर्फ मिथलेश के गुमानपुरा और बोरखेड़ा थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details