कोटा.शहर में लगातार बढ़ रही मोबाईल लूट की घटनाओं को देखते हुए पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसी को देखते हुए मंगलवार को थाना गुमानपुरा के सीआई के नेतृत्व में गठित टीम की ओर से एक अज्ञात अपराधी कांचा व उसका नाबालिग दोस्त को गिरफ्तार किया है.
सीआई मनोज सिंह सिकरवार ने जानकारी दी कि सोमवार को लूट का आरोपी कांचा उर्फ मिथलेश को नहर की घाट भौई मोहल्ला कोटडी से गिरफतार किया गया. उसके साथ एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया है. यह दोनों नहर के पास बैठकर कुछ हरकत कर रहे थे. वहीं शक होने पर इनसे पूछताछ करने लगे. इसी बीच दिनों ने भागने की कोशिश की तो पकड़ कर थाने लाए जिससे घटना में लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया. अभीअनुसंधान जारी है.