राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Gangster Ranveer Murder Case: पुलिस ने गुरुग्राम में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया, 10 महीने पहले पैरोल से हुआ था फरार

गैंगस्टर रणवीर हत्याकांड (Gangster Ranveer Murder Case) में शामिल आरोपी को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार (accused arrested in Gurugram) कर लिया है. पुलिस ने गुरुग्राम में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Gangster Ranveer Murder Case,  accused arrested in Gurugram
गैंगस्टर रणवीर हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 12, 2021, 9:17 PM IST

कोटा. शहर की पुलिस ने गैंगस्टर रणवीर हत्याकांड (Gangster Ranveer Murder Case) में शामिल 5000 रुपए के इनामी हार्डकोर बदमाश को गिरफ्तार (accused arrested in Gurugram) किया है. गिरफ्तार आरोपी शराफत अली प्रदेश के टॉप 25 शातिर आरोपियों में शामिल है. इसके अलावा कोटा रेंज के टॉप टेन वांछित में शामिल है. आरोपी पर हत्या, मारपीट, एक्साइज, आर्म्स, एससी-एसटी, पीडीपीपी व आरपीजीओ एक्ट सहित कई धाराओं में कोटा शहर और अन्य जिलों में 30 मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस ने आरोपी को हरियाणा के गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था जहां वह अपने रिश्तेदारों से मिलने पहुंचा था. इसके बाद उसे कोटा लेकर आए जहां पर नयापुरा थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.

पढ़ें.Banswara Crime News: बालक की हत्या कर शव नाले में फेंका, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन

कोटा शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन (kota police action) ने बताया कि आरोपी शराफत अली मूलतः बारां के तलाव पाड़ा बड़ी मस्जिद निवासी है और कोटा के स्वामी विवेकानंद नगर इलाके में रहता है. आरोपी को रणवीर हत्याकांड मामले में गिरफ्तार किया गया था. उसे अजमेर जेल में रखा हुआ था. इसी दौरान कोर्ट ने उसे पैरोल पर भेजा था, लेकिन वह वापस जेल नहीं पहुंचा. ऐसे में 27 फरवरी 2021 से वह फरार चल रहा था. आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है. आरोपी के फरार होने के बाद कोटा शहर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लगातार प्रयास कर रही थी. फरार शराफत अली लगातार अपने ठिकाने भी बदल रहा था.

पढ़ें.Jaipur Police Action: तीन दरवाजे तोड़कर पुलिस ने पकड़ा शातिर नकबजन

साइबर एक्सपर्ट भी उसकी लोकेशन की पड़ताल कर रहे थे. ऐसे में पुलिस को सूचना मिली कि वह हरियाणा के गुरुग्राम में अपने परिजनों से मिलने के लिए पहुंचा था. ऐसे में सूचना पर पुलिस आरोपी शराफत अली को पकड़ने के लिए गुरुग्राम पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर कोटा ले आई. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही रणवीर हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी अजय सिंह उर्फ अज्जू सहित अन्य आरोपी के बारे में भी पड़ताल की जाएगी.

गैंगस्टर रणवीर सिंह भानु प्रताप सिंह गैंग का सदस्य था. भानु प्रताप और शिवराज सिंह की गैंग की बीच गैंगवार चल रही थी. ऐसे में भानु प्रताप की हत्या शिवराज सिंह और उसकी गैंग के बदमाशों ने कर दी थी. उसके बाद रणवीर सिंह चौधरी भानु प्रताप की गैंग को ऑपरेट कर रहा था. हिस्ट्रीशीटर रणवीर सिंह चौधरी को कोटा के श्रीनाथपुरम स्टेडियम के मेन गेट पर 22 दिसम्बर 2019 को शिवराज सिंह के हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details