कोटा. प्रदेश में भ्रष्टाचार की जड़ें समाप्त कर जीरो टॉलरेंस के लिए राज्य सरकार की पहल पर एसीबी एसपी ने आमजन और व्यापारियों की सहभागिता से 'ना रिश्वत देंगे और ना ही रिश्वत देने देंगे' अभियान की शुरुआत की है. इस कड़ी में बुधवार को कोटा में पहली बार एसीबी के अधिकारी शहर के व्यापारियों से रूबरू हुए. यहां एसीबी ने शहर में पनप रहे भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए व्यापारियों को चैलेंज कर दिया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों को कानून के शिकंजे में पहुंचाने के लिए तैयार हो जाएं.
कोटा एसीबी जनसंवाद कार्यक्रम बता दें कि प्रदेश में सबसे पहले कोटा एसीबी ने आमजन को भ्रष्टाचार समाप्त करने की मुहिम से जोड़ने की कवायद तेज की है. जिससे आमजन में भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरों में विश्वास जगे और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ इस जंग में खड़े होकर उन्हें सबक सिखाया जा सके.
भ्रष्टाचारियों के खिलाफ इस जंग से जुड़ने के लिए एसीबी मुख्यलाय द्वारा पहले ही 1064 हैल्पलाईन नंबर जारी किया जा चुका है, लेकिन कोटा में इस अभियान से जुड़ने के लिए स्थानीय अधिकारियों के नंबर भी जारी किए गए. एसीबी एसपी अनिल बेनीवाल का मोबाइल नंबर 9313193092 और लैंडलाइन नंबर 0744-2350026, एएसपी ठाकुर चंद्रशील का नंबर 9414880100 और लैंडलाइन नंबर 0744-2350078 जारी किया गया है. इन नंबरों पर मैसेज और फोन कॉल करके भ्रष्टाचार से जुड़ी कोई भी सूचना एसीबी को दे सकता है.
पढ़ेंःजयपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा के कई दिग्गज अपने ही घर में चित्त, देखिए खास रिपोर्ट..
एसीबी सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखेगी. इन नंबरों को कोटा व्यापार संघ भी शहर के सभी व्यापारियों तक पहुंचाएगा. जिससे व्यापारी निडर होकर एसीबी की मदद ले सकेंगे. एसीबी के एसपी अनिल बेनीवाल ने व्यापारियों के साथ पहली मीटिंग में ही उन्हें चैलेंज कर दिया है कि हम तैयार और आप भी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हो जाए. कोटा एसीबी कार्यालय में पहली बार व्यापारियों से हुए जनसंपर्क संवाद से एसीबी को भी उम्मीद है कि उनकी इस पहल से आमजन और व्यापारी जागरूक होगा. कई फरियादी तो एसीबी दफ्तर तक आने में झिझक जाते थे. अब ऐसे फरियादी भी खुलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े होंगे.