कोटा.एसीबी के सस्पेंड हेड कांस्टेबल के खिलाफ जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने का एक और मामला दर्ज हुआ है. मामला दर्ज करवाने वाला पीड़ित खुद भी नयापुरा थाने में सिपाही है. अब तक आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने के लगभग 6 मामले दर्ज हो चुके हैं. आरोपी हेड कांस्टेबल सुरेश शर्मा कोटा एसीबी स्पेशल यूनिट में तैनात था, जो कुछ समय पहले मुख्यालय के आदेश पर सस्पेंड हुआ था.
डिप्टी एसपी द्वितीय भगवत सिंह हिंगड़ ने बताया कि नयापुरा थाने के सिपाही धनसी महावर ने नयापुरा थाने में एसीबी के हेड कांस्टेबल सुरेश शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. सुरेश शर्मा और उसके अन्य प्रॉपर्टी डीलर साथियों ने जमीन के नाम पर उससे 4 लाख 75 हजार रुपए हड़प लिए और बाद में ना तो उसे जमीन दी और ना ही उसका पैसा वापस दिया. बल्कि जिस जमीन की फाइल उसे दी गई. वह पहले से ही किसी अन्य को बेची हुई थी.
पढ़ें-कोटा: नए अस्पताल के ICU में महिला की मौत, रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव