कोटा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा चौकी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के सांगोद थाने के एसएचओ को 8000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. उन्होंने यह रिश्वत की राशि सांगोद कस्बे में संचालित भांग के ठेके को चलने देने और अवैध रूप से बिकने वाली भांग पर रोक लगाने की एवज में मांगी थी. यह रिश्वत की राशि उसने आज कोटा शहर के बोरखेड़ा थाने के सामने अपनी कार में ली. इसके बाद ACB की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. रिश्वत की राशि उनकी कार की अगली सीट से बरामद कर ली गई है.
मामले के अनुसार 22 सितंबर को महावीर नगर तृतीय निवासी बलराज सिंह राजपूत ने कोटा एसीबी चौकी में उपस्थित होकर परिवाद दिया था. इसमें उसने बताया था कि उनके मालिक उदल सिंह का सरकारी भांग का ठेका सांगोद कस्बे में है जिसको वही संभालता है. मालिक उदल सिंह ने उसे ही अधिकृत किया हुआ है. यह ठेका कुंदनपुर रोड सांगोद पर चल रहा है. ठेके के आसपास अवैध रूप से भांग भी बेची जा रही है जिसको बंद करवाने के लिए मैंने सांगोद एसएचओ बदन सिंह से बातचीत की थी, लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया.
पढ़ें:पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के लिए रिश्वत लेने वाले दलाल को 5 साल की सजा, एक लाख का जुर्माना लगाया
जब दोबारा अवैध भांग की बिक्री बंद करवाने के लिए सीआई बदन सिंह से मिला तो उन्होंने मंथली के रूप में 10,000 रुपए रिश्वत की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह राशि मिलने के बाद वह आसपास सभी अवैध रूप से बिकने वाली भांग को भी बंद करवा देंगे.
कोटा एसीबी के एएसपी ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि इस शिकायत का गोपनीय सत्यापन भी 22 सितंबर को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने करवाया. इसमें 10 हजार रुपए की रिश्वत का सत्यापन हुआ. इसके साथ ही एसएचओ बदन सिंह ने 2000 रुपए भी परिवादी से प्राप्त कर लिए थे जिसके बाद कोटा एसीबी की टीम ने आज ट्रैप की कार्रवाई की. गुरुवार को एसएचओ बदन सिंह मीणा ने परिवादी बलराज सिंह को रिश्वत की राशि लेकर बोरखेड़ा थाने के सामने बुलाया जहां पर उन्होंने अपनी कार में यह रिश्वत की राशि लेकर रख दी.
इसके बाद कोटा एसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही इस मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है. इस कार्रवाई में पुलिस उप अधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा, पुलिस निरीक्षक नरेश चौहान, चंद्रकंवर, कांस्टेबल भरत सिंह, मुकेश सैनी, मनोज शर्मा, देवेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, मोहम्मद खालिक, जोगेंद्र सिंह, सरोज और हेमंत सिंह शामिल है.