कोटा.कोटा एसीबी की टीम ने निजी श्री कृष्णा टीचर्स ट्रेनिंग बीएड कॉलेज के निदेशक राघवेंद्र कुमार दाधीच को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इस मामले में सामने आया है, कि हर स्टूडेंट से बीएड कॉलेज में इस तरह की अवैध वसूली हो रही है.
हालांकि स्टूडेंट डर के कारण इस तरह की शिकायत नहीं करते हैं. इस मामले में भी इंटर्नशिप रोके जाने के डर के चलते 2 महीने तक एसीबी ने शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की. परिवादी को भी डर था, कि कहीं उसकी इंटर्नशिप न रोक दें. परिवादी स्टूडेंट अभिषेक ने अक्टूबर महीने में एसीबी को इस मामले में शिकायत दी थी, लेकिन कार्रवाई के लिए 2 महीने तक इंतजार किया गया.
ये पढ़ेंः सरकारी स्कूल में हुए कुकर्म के मामले बड़ा खुलासा, सामने आई स्कूल प्रशासन की लापरवाही
अभिषेक को आशंका थी, कि यदि उसने कार्रवाई करा दी तो उसकी इंटर्नशिप रोक दी जाएगी. इसके चलते एसीबी ने भी पूरा टाइम दिया. जब 17 दिसंबर को दोबारा सत्यापन के लिए गया तो उससे इंटर्नशिप मांगी गई. इस पर निदेशक राघवेंद्र ने कहा, कि बाकी पैसा ले आओ, इंटर्नशिप ले जाना. उसने एक दिन का पैसा देने की बात कही तो वे नहीं माने.