कोटा.जिले के इटावा थाने के विनायका पुलिस चौकी पर मंगलवार को कोटा एसीबी की बड़ी कार्रवाई (ACB Action In Kota) देखने को मिली. ACB ने विनायका पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल नाहरसिंह को रिश्वत लेते ट्रैप किया है.
15 हजार रुपये की थी डिमांड
एसीबी के सीआई अजीत सिंह बगडोलिया ने बताया कि कोटा एसीबी एएसपी चंद्र शील सिंह ठाकुर के निर्देशन में कार्रवाई की गई है. जिसमें हेड कांस्टेबल नाहर सिंह को 7 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है. रणोदिया गांव निवासी फरियादी ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी जमीन को लेकर उसके खेत के पड़ोसी से विवाद चल रहा था. इटावा थाने के हेड कांस्टेबल नाहर सिंह ने मामले को स्थानीय स्तर पर निपटने और थाने में ही जमानत करवाने के एवज में 15 हजार रुपये की डिमांड की थी. जिसे 8 हजार रुपये 12 जनवरी को दे दिये थे बाकी 7 हजार रुपये आज फरियादी की ओर से दिये जाने के बाद ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.