राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : गांवों तक पहुंचेंगे ABVP के कार्यकर्ता...कोरोना का सर्वे करेंगे, दवा किट बांटेंगे - Kota ABVP worker Corona Survey

कोटा शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमण का असर है. एबीवीपी कार्यकर्ता जिले के आस-पास के गावों का सर्वे करने जाएंगे. शनिवार को स्टूडेंट्स वेफेयर सोसाइटी ने एप्रिन, ऑक्सीमीटर, थर्मल टैम्प्रेचर रीडर और दवा किट भेंट किए.

Kota Students Welfare Society Work
गांवों तक पहुंचेंगे ABVP के कार्यकर्ता

By

Published : May 22, 2021, 9:00 PM IST

Updated : May 22, 2021, 10:58 PM IST

कोटा.महामारी के इस विपरीत समय में निजी कॅरियर इंस्टीट्यूट सेवा के हर संभव प्रयास कर रहा है. चिकित्सा विभाग के साथ मिलकर कोटा विश्वविद्यालय में कोविड केयर सेंटर संचालित करने के साथ ही अब ग्रामीण क्षेत्रों में मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं.

निजी कॅरियर इंस्टीट्यूट की ओर से स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को संसाधन उपलब्ध करवाए गए. सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष और निदेशक नवीन माहेश्वरी ने एबीवीपी को सर्वे के लिए पीपीई किट, ऑक्सीमीटर और थर्मल टेम्प्रेचर रीडर भेंट किए. इसके साथ ही सर्वे में बीमार पाए जाने वाले व्यक्ति को होम आइसोलेशन के दौरान दी जाने वाली दवाओं के 300 पैकेट भी उपलब्ध करवाए. अनुभवी चिकित्सकों की सलाह पर तैयार किए गए इस दवा किट में दवाओं के साथ इनके उपयोग के लिए दिशा-निर्देश भी दिए गए.

पढ़ें-राजस्थान में 10 जून तक बढ़ सकती है लॉक डाउन की अवधि

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री हरिश कुमार ने बताया कि परिषद के कार्यकर्ता कोटा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाएंगे और बीमारी का सर्वे करेंगे. इस दौरान यदि किसी भी घर में कोई भी बीमार सामने आता है तो चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें होम आइसोलेशन का सलाह देंगे और उसके लिए दवाइयां उपलब्ध करवाएंगे.

100 ऑक्सीजन सिलेंडर रेगुलेटर भेंट

स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश सारस्वत ने बताया कि सोसायटी द्वारा 100 ऑक्सीजन सिलेंडर रेगुलेटर भी भेंट किए जा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारी फैलने के बाद ऑक्सीजन सिलेण्डर और रेगुलेटर की आवश्यकता होती है. साथ ही मेडिकल कॉलेज के लिए रेगुलेटर प्रिंसिपल डॉ विजय सरदाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए सीएमएचओ डॉ बीएस तंवर को भेंट किए गए. इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी भेंट किए जाएंगे.

Last Updated : May 22, 2021, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details