कोटा. शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में तलवंडी निवासी युवक ने कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना का पता परिजनों को लगने पर परिजनों की ओर से युवक को फंदे से उतारकर तलवंडी निंजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया.
जवाहर नगर थाना पुलिस का कहना है कि तलवंडी निवासी पंकज सिसोदिया ने घर पर फांसी का फंदा लगा लिया, जिसे निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहा जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं लगा है.