राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: बीसी के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार - rajasthan news

कोटा के महावीर नगर थाना इलाके में एक युवक द्वारा बीसी के नाम पर लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद वो सभी लोगों के पैसे लेकर फरार हो गया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को मथुरा वृंदावन से गिरफ्तार किया और शनिवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया.

कोटा की खबर, Mahavir Nagar police station area
कोटा में ठगी के मामले में एक युवक गिरफ्तार

By

Published : Feb 8, 2020, 6:41 PM IST

कोटा.शहर के महावीर नगर थाना इलाके में बीसी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी के आरोप में शुक्रवार को पुलिस ने एक युवक को मथुरा से गिरफ्तार किया है. जिसको पुलिस शनिवार को कोटा लेकर आई और न्ययालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया.

महावीर नगर थाना क्षेत्र के केशवपुरा में आरोपी युवक अपने परिवार सहित रहकर महालक्ष्मी बचत योजना के नाम से बीसी चलाता था. इसके साथ ही इनामी कूपन के प्रलोभन देकर लोगों के पैसे जमा करता था. जब इसके पास करीब 250 लोगों के लाखों रुपये इकट्ठे हो गए तो यह पैसे लेकर परिवार सहित फरार हो गया.

कोटा में ठगी के मामले में एक युवक गिरफ्तार

इस घटना पर पीड़ितों ने महावीर नगर थाने में तीन फरवरी 2019 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बीसी पूरी होने का समय 25 महीने था और आरोपी लोगों को इसमें इनामी कूपन भी देता था.
महावीर नगर थाना सब इंस्पेक्टर कमल सिंह ने बताया कि कन्हैयालाल अग्रवाल उसके परिवार सहित कोटा में किराय के मकान में रहता था. आरोपी महालक्ष्मी योजना के नाम से बीसी चलाता था. जिसमें इनाम की घोषणा करके लोगों से दो हजार रुपये इक्कठा किया करता था. सब इंस्पेक्टर ने बताया कि उसके बाद यह परिवार सहित भाग गया. साल भर बाद इसकी लोकेशन कॉल डिटेल से जानकारी ले कर इसको मथुरा वृंदावन से गिरफ्तार किया.

पढ़ें- कोटा संभाग में वकीलों की खेल प्रतियोगिता रविवार से...

उन्होंने बताया कि करीब तीस से चालीस लाख रुपयों का गबन करना बताया जा रहा है. इसके अलावा इसने लोगों को पैसे ब्याज पर दिए हुए है. उनसे भी पूछताछ की जा रही है. आरोपी को शनिवार को न्ययालय में पेश कर पिसी रिमांड पर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details