रामगंजमंडी (कोटा). संविधान निर्माताओं में शामिल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रम हुए. वहीं शहर के अम्बेडकर चोराहे पर लगी बाबा साहब की प्रतिमा पर विधायक मदन दिलावर के साथ पालिका अध्यक्ष हेमलता शर्मा व कई भाजपा कार्यकर्ता ने माल्यार्पण किया व पुष्पांजलि अर्पित की.
विधायक मदन दिलावर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बाबा साहब की पुण्यतिथि है. जिन्होंने देश भर में कथा कथित लोग अछूत कहते थे, उनको एक तरह से देश में सम्मान दिलाया है और उन्ही के लिए नहीं पूरे देशवासियो के लिये एक संविधान का निर्माण किया है. उसके साथ पूरा देश संचालित हो रहा है.
यह भी पढ़ें- जयपुर: बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर मुख्यमंत्री का BJP पर तंज, लापरवाह अधिकारियों को भी खरी-खरी
सिवाना कस्बे में राजकीय छात्रावास में 17 नवम्बर को संविधान ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें 7वीं क्लास से डिग्री व डिप्लोमा सहित समस्त श्रेणी के विद्यार्थियों के कुल 400 आवेदन किए गए. इसमें 200 प्रतिभागियों ने भाग भाग लिया था. परीक्षा में अव्वल रहने वाले छात्रों को शुक्रवार को सम्मानित किया गया.
सिवाना में सविधान ज्ञान प्रतिभा परीक्षा का हुआ आयोजन :
बाड़मेर के सिवाना कस्बे में डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर छात्रावास में सविधान ज्ञान प्रतिभा परीक्षा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया गया. इस अवसर पर उपखंड अधिकारी प्रमोद सिरवी ने छात्रो को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त देशवासियों का सबसे पवित्र ग्रंथ संविधान हैं. जिसका हर भारतीय को अध्ययन करना चाहिए, ताकि देश का हर नागरिक अपने हक व अधिकारो के बारे जान सकें. इसलिए हमें संविधान का अध्ययन कर बाबा साहब के सपनो को साकार करना हैं.
सिवाना में सविधान ज्ञान प्रतिभा परीक्षा का हुआ आयोजन वहीं इस मौके पर पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के संविधान में सब जाती व धर्म के हितों की बात लिखी हुई हैं, अतः समस्त देशवासियों को हमे अपने संविधान पर गर्व महसूस होना चाहिए. इस दौरान पूर्व प्रचार्य व शिक्षाविद हुकमाराम सोलंकी ने आयोजन कमेटी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कमेटी ने बाबा साहब के संविधान को विद्यार्थियों तक पहुंचाने का जो कार्य किया हैं वो तारीफ के काबिल हैं. साथ ही अपने संबोधन में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की बागडोर युवाओं के हाथ में हैं, इसलिए देश की तरक्की में हमे अपनी महती भूमिका निभानी चाहिए.