राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: सांगोद में जानलेवा हमला करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी - history-sheeter arrested

कोटा के सांगोद में ग्रामीण देवली मांझी पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने जान से मारने की नीयत से हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है.

सांगोद न्यूज  क्राइम इन कोटा  क्राइम न्यूज  क्राइम इन राजस्थान  kota news  crime in rajasthan  sangod news  history-sheeter arrested
जानलेवा हमला करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

By

Published : May 17, 2021, 3:22 PM IST

सांगोद (कोटा).कोटा ग्रामीण देवली मांझी पुलिस की कार्रवाई करते हुए जानलेवा हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने थाना हाजा के हिस्ट्रीशीटर हेमराज मीणा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया, दो दिन पहले चोमा बेबू निवासी फरियादी पन्नालाल मालव ने देवली मांझी थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. चोमा बेबू निवासी हेमराज मीणा और उसके साथियों ने फरियादी के भाई आनंदीलाल मालव, भतीजे हिमांशु, मालव और उसके पुत्र अंशु मालव के साथ तलवार व लोहे के सरिए से मारपीट की थी, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई थी. जो धाकड़ ट्रॉमा सेंटर कुन्हाड़ी कोटा में भर्ती हैं. रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 75/2021 के अन्तर्गत आईपीसी की धारा- 147, 148, 149, 307, 341 और 323 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. इस दौरान घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके का नक्शा बनाकर फरियादी और घायलों के बयान लिए गए. साथ ही खून से सने कपड़ों को जब्त कर धारा- 307 भी जोड़ी गई.

यह भी पढ़ें:रफ्तार का कहर: सड़क किनारे चल रही महिला को कार चालक ने मारी टक्कर, हादसा CCTV में कैद

एडिशनल एसपी पारस जैन ने बताया, देवली मांझी पर मामला दर्ज होने पर तत्काल सांगोद वृत्ताधिकारी गिरिराज प्रसाद के सुपर विजन में देवली मांझी थानाधिकारी रामावतार शर्मा ने टीम गठित कर तलाशी शुरू की. इस दौरान पुलिस जाप्ते को देख आरोपी भागने लगा तो पुलिस के जवानों ने आरोपी हेमराज मीणा पुत्र मांगीलाल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details