सांगोद (कोटा).कोटा ग्रामीण देवली मांझी पुलिस की कार्रवाई करते हुए जानलेवा हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने थाना हाजा के हिस्ट्रीशीटर हेमराज मीणा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया, दो दिन पहले चोमा बेबू निवासी फरियादी पन्नालाल मालव ने देवली मांझी थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. चोमा बेबू निवासी हेमराज मीणा और उसके साथियों ने फरियादी के भाई आनंदीलाल मालव, भतीजे हिमांशु, मालव और उसके पुत्र अंशु मालव के साथ तलवार व लोहे के सरिए से मारपीट की थी, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई थी. जो धाकड़ ट्रॉमा सेंटर कुन्हाड़ी कोटा में भर्ती हैं. रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 75/2021 के अन्तर्गत आईपीसी की धारा- 147, 148, 149, 307, 341 और 323 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. इस दौरान घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके का नक्शा बनाकर फरियादी और घायलों के बयान लिए गए. साथ ही खून से सने कपड़ों को जब्त कर धारा- 307 भी जोड़ी गई.