कोटा. शहर भर में रामलीलाओं का आयोजन हो रहे है. वहीं दशहरे मेले में श्री राम रंगमंच पर नगर निगम की ओर से चल रही रामलीला में गुरुवार को राम बारात निकाली गई. राम बारात गुमानपुरा स्कूल से विधिवत पूजन कर रवाना हुई, जो विभिन्न मार्गों से होती हुई दशहरा मैदान पहुंची.
कोटा में रामलीला में भव्य राम बारात निकाली बता दें कि राम बारात को देखने पूरा शहर उमड़ पड़ा. आगे घोड़ो पर बैठकर घुड़सवार हाथों में झंडे लेकर चल रहे थे. वहीं इसके पीछे नृत्य करती हुई महिलओं का झुंड था. साथ ही कालबेलिया नृत्य, घोड़ी नृत्य करते हुए कलाकार चल रहे थे.
पढ़ेंः कोटा: संस्कृत कॉलेज में एनएसयूआई के छात्रसंघ पैनल के सचिवालय का उद्घाटन
वहीं सुंदर झांकिया के साथ रामबारात में छत्तीसगढ़ का बेंड मुख्य आकर्षण रहा. राम और लक्ष्मण की भव्य झांकी सजाई हुई थी वहीं मंच पर राम सीता विवाह का प्रसंग भी किया गया. साथ ही पूरे रास्ते रामबारात का लोगों ने भव्य स्वागत किया.
इस रामबारात में नगर निगम के अधिकारियों को बाल मजदूर नहीं दिखाई दिए जो महिलाओं की घोड़ी को पकड़कर चल रहे थे. ऐसे में अगर घोड़ी बिदक जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था.