राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: युवक ने कांस्टेबल पर बेवजह पिटाई करने का लगाया आरोप, एसपी को दी शिकायत - Constable accused of beating

कोटा में एक कांस्टेबल पर बेवजह मारपीट करने और लहूलुहान कर देना का आरोप लगा है. युवक के पूरे शरीर पर डंडों के निशान नजर आ रहे हैं. मामले को लेकर पीड़ित कोटा ग्रामीण एसपी के पास पहुंचा और कार्रवाई की मांग की है.

Kota Police News,  Constable accused of beating
कांस्टेबल पर पिटाई करने का आरोप

By

Published : Sep 24, 2020, 10:03 PM IST

कोटा. जिले में खाकी का खौफनाक चेहरा सामने आया है. कोटा ग्रामीण पुलिस के मोड़क थाने की ढाबादेह चौकी के एक कांस्टेबल पर बेवजह मारपीट करने और लहूलुहान कर देना का आरोप लगा है. युवक के पूरे शरीर पर डंडों के निशान नजर आ रहे हैं. साथ ही उसके सिर में भी गहरी चोट लग गई है, जिसमें से लगातार खून बह रहा है.

कांस्टेबल पर पिटाई करने का आरोप

पीड़ित शहजाद ने अपने साथ हुई इस बर्बरता की आपबीती मोड़क थाने पर बताना चाही, लेकिन वहां पर सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद पीड़ित अपने परिचितों के साथ कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी के पास फरियाद लेकर पहुंचा. पीड़ित शहजाद ने बताया कि वह कोटा में ही रहता है और उसकी मां चेचट में रहती है.

पढ़ें-जोधपुर सेंट्रल जेल में पुलिस का तलाशी अभियान, आसाराम के बैरक में मिला मोबाइल... मामला दर्ज

शहजाद ने बताया कि वह अपनी मां के पास गया था. वापसी में ढाबादेह में बैंक के नजदीक बोतल में पानी भरने के लिए रुक गया, तभी वहां पर एक कांस्टेबल आया. जिसने उस पर डंडे बरसाना शुरू कर दिया और जमकर उसकी पिटाई की. उसने जब मारने का कारण पूछा तो कांस्टेबल ने उसकी और पिटाई कर दी. साथ ही उसे गांव से बाहर ले जाकर झाड़ियों में फेंक दिया. उन्होंने बताया कि आधे घंटे बाद जब वह होश में आया तो उसने अपने परिजनों को सूचना देकर बुलाया.

पीड़ित शहजाद का कहना है कि उसे बिना कारण ही मारा गया है. ऐसे में कांस्टेबल के खिलाफ पुलिस अधिकारियों से सख्त कार्रवाई की गुहार लगाने वह कोटा आया है. फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details